Jan 11, 2024
बांग्लादेश में अभी हाल ही में चुनाव हुए हैं और शेख हसीना चौथी पार देश की पीएम बनी हैं।
Credit: Istock
14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान के ये दोनों हिस्से अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुए।
Credit: Istock
आज के बांग्लादेश को 1971 से पहले पूर्वी पाकिस्तान कहा जाता था।
Credit: Istock
16 दिसंबर 1971 को बांग्लादेश अस्तित्व में आया। वह पाकिस्तान से आजाद हुआ।
Credit: Istock
तब से लेकर बांग्लादेश ने कई क्षेत्रों में नाम कमाया और उपलब्धि हासिल की है।
Credit: Istock
आर्थिक मोर्चे सहित कई सूचकांकों पर वह पाकिस्तान से काफी आगे निकल चुका।
Credit: Istock
बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था 454 अरब डॉलर और पाकिस्तान की 340 अरब डॉलर की है।
Credit: Istock
पिछले वित्तीय वर्ष में बांग्लादेश का निर्यात 64 अरब डॉलर और पाकिस्तान का कुल निर्यात 35 अरब डॉलर था।
Credit: Istock
कपड़ा व्यापार में भी पाकिस्तान से काफी आगे निकल चुका है बांग्लादेश।
Credit: Istock
Thanks For Reading!