Feb 8, 2023

चूहा पकड़ना है इस शख्स का शौक, पूंछ काट करता है जमा

Medha Chawla

शौक को ही बना लिया पेशा

घर में चूहा आ जाए तब हम उसे पकड़कर बाहर फेंक आते हैं, मगर एक शख्स ऐसा है जिसे इन्हें पकड़ने का शौक है।

Credit: iStock

30 साल से कर रहे यही काम

यह कहानी है मोहम्मद अनवर हुसैन की। वह बांग्लादेश में रहते हैं और लगभग 30 साल से चूहे पकड़ने के काम में हैं।

Credit: iStock

एक साल में पकड़ लेते हैं हजारों चूहे

यह कभी उनका शौक था, जिसे उन्होंने पेशा बना लिया। साल भर में वह लगभग पांच से सात हजार चूहे पकड़ते हैं।

Credit: iStock

...तो इस हुई थी काम की शुरुआत

दरअसल, वह चूहों के बिल से अनाज जुटाने के लिए इन्हें पकड़ा करते थे। पर आगे उन्हें इसके लिए अनाज और ईनाम मिलने लगा।

Credit: iStock

चूहा पकड़ने पर मिलता है बढ़ावा!

चूंकि, चूहे वहां करोड़ों की फसल, फल और फर्नीचर बर्बाद कर देते हैं, इस लिहाज से सरकार-किसान उन्हें पकड़ने वालों को प्रोत्साहन देते हैं।

Credit: iStock

जमा कर चुके हैं सात हजार पूंछ

हुसैन ने बीबीसी हिंदी को बताया- मेरे पास फिलहाल चूहों की सात हजार पूंछ हैं।

Credit: iStock

चूहे पकड़ उतार देते हैं मौत के घाट

बकौल अनवर, "मैं चूहों को मार देता हूं। सरकार कहती है कि मारो और पूंछ लाओ। हम आपको अनाज देंगे।"

Credit: iStock

चूहे पकड़ने के लिए मिल चुका है राष्ट्रीय सम्मान

वह जॉयपुरहाट जिला के अकेलपुर व नजदीकी इलाकों में चूहे पकड़ते हैं और 57 लोगों की टीम उनके साथ काम करती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कौन हैं Frank Hoogerbeets, जिन्होंने 3 दिन पहले बता दिया था कि तुर्की में आएगा 7.5 तीव्रता का भूकंप