Oct 4, 2024

ये हैं दुनिया के 5 बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम, छू मंतर हो जाते हैं आसामनी खतरे

Alok Rao

हवाई हमलों से बचाव

युद्ध के समय दुश्मन देशों की तरफ से रॉकेट, मिसाइल, फाइटर प्लेन और ड्रोन से हमले होते हैं।

Credit: Istock

डिफेंस सिस्टम जरूरी

इनसे बचाव के लिए एक बेहतरीन वायु रक्षा प्रणाली यानी एयर डिफेंस सिस्टम जरूरी होती है।

Credit: Istock

डिफेंस सिस्टम का ताकतवर होना जरूरी

यह सिस्टम जितना प्रभावी और ताकतवर होता है, देश उतना ही हवाई हमलों से सुरक्षित होते हैं।

Credit: Istock

कई तरह के डिफेंस सिस्टम

यहां हम दुनिया की 5 बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम के बारे में बताएंगे।

Credit: Istock

Barak-8

Barak-8 एयर डिफेंस सिस्टम को भारत और इजरायल ने मिलकर तैयार किया है।

Credit: Istock

चीन का एचक्यू-9

HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम चीन का है लेकिन इसे बहुत ज्यादा प्रभावी नहीं माना जाता।

Credit: Istock

S-400

S-400 ट्रायम्फ दुनिया का बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है। यह सिस्टम रूस का है जिसे भारत ने खरीदा है।

Credit: Istock

डेविंग स्लिंग

डेविंग स्लिंग एयर डिफेंस सिस्टम इजरायल का है। इजरायल के पास आयरन डोम भी है।

Credit: Istock

अमेरिकी Thaad

टर्मिनल हाई एल्टिट्यूड एरिया डिफेंस यानी की THAAD अमेरिका का एयर डिफेंस सिस्टम है।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: समंदर की आगोश में समा जाएंगे ये 8 बड़े शहर,सपनों का शहर भी खतरे में