Sep 24, 2024

ये है इजरायल का शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम? जिसे भेद पाना लेबनान के बस की बात नहीं

Anurag Gupta

क्या है आयरन डोम?

आयरन डोम इजरायल की सुरक्षा को अभेद बनाने वाला एक एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है।

Credit: AP/iStock

दुश्मनों के मंसूबों पर फेरता है पानी

आयरन डोम हर मौसम में दुश्मनों के मंसूबों पर पानी फेरने की काबिलियत रखता है। यह हवा में ही दुश्मनों की मिसाइलों को तबाह कर देता है।

Credit: AP/iStock

ब्रह्मांड की अलौकिक दुनिया

इंटरसेप्टर मिसाइल

आयरन डोम सतह से हवा में हमला करने वाला सिस्टम है, जो 20 इंटरसेप्टर मिसाइलों से लैस है।

Credit: AP/iStock

90 फीसद से ज्यादा है सफलता दर

इस एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की सफलता दर 90 फीसद से ज्यादा है। आयरन डोम दुश्मन के हर वॉर को नाकाम कर देता है।

Credit: AP/iStock

आयरन डोम का पूरा नाम

आयरन डोम का पूरा नाम 'आयरन डोम एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम' है। इजरायल ने साल 2006 में इसका निर्माण शुरू किया था।

Credit: AP/iStock

कब से इस्तेमाल कर रहा इजरायल?

इजरायल 2011 से आयरन डोम का इस्तेमाल कर रहा है और हाल फिलहाल ने दुनिया ने डायरन डोम की ताकत भी देखी है।

Credit: AP/iStock

मिसाइलों का लगाता है पता

आयरन डोम का रडार सिस्टम दुश्मनों की मिसाइलों, रॉकेट इत्यादि का पता लगाकर सिस्टम को इसकी जानकारी देता है जिसकी बदौलत हवा में ही मिसाइलों को तबाह कर दिया जाता है।

Credit: AP/iStock

Thanks For Reading!

Next: यूरोप का सबसे गरीब देश कौन सा है? जानें