सूर्य से निकली सबसे बड़ी सौर ज्वाला, पृथ्वी तक असर, Aditya L1 ने किया रिकॉर्ड

Amit Mandal

May 15, 2024

सबसे बड़ी सौर ज्वाला

मंगलवार 14 मई को सूर्य से सबसे बड़ी सौर ज्वाला निकली, जो पिछले लगभग दो दशकों में पैदा हुई सबसे बड़ी सौर ज्वाला थी।

Credit: NASA

​नासा ने कैमरे में कैद किया​

नासा की सोलर डायनेमिक्स वेधशाला ने सौर ज्वाला की ‘एक्स-रे’ चमक को कैमरे में कैद किया। यह साल 2005 के बाद सबसे ज्यादा चमकदार थी।

Credit: NASA

आया भयंकर सौर तूफान

वहीं, कुछ दिन पहले ही पृथ्वी पर भयंकर सौर तूफान का प्रभाव पड़ा था। इसकी वजह से ऐसे स्थानों पर भी चमकदार नॉर्दर्न लाइट्स पैदा हो गई थीं, जहां पहले कभी ऐसा नहीं देखा गया था।

Credit: NASA

अंतरिक्ष यात्रियों को भी दी सलाह

नासा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर सात अंतरिक्ष यात्रियों को मजबूत विकिरण सुरक्षा वाले क्षेत्रों में रहने की सलाह दी गई थी।

Credit: NASA

इसरो ने भी दी जानकारी

इसरो ने कहा कि मई की शुरुआत में एक ताकतवर सौर तूफान ने पृथ्वी पर असर डाला है। इसे आदित्य एल 1 ने रिकॉर्ड भी किया।

Credit: ISRO

आदित्य-एल1 और चंद्रयान-2 ने रिकॉर्ड किया

आदित्य-एल1 और चंद्रयान-2 दोनों ने इस घटना का अवलोकन किया है और इसके प्रभाव का विश्लेषण किया गया है।

Credit: ISRO

2003 के बाद सबसे बड़ा तूफान

यह तूफान सूर्य के सबसे सक्रिय क्षेत्र में विस्फोटों के कारण आया। भू-चुंबकीय तूफान 2003 के बाद से सबसे तीव्र था जिससे संचार और जीपीएस प्रणाली बाधित हुई।

Credit: ISRO

पृथ्वी से टकराई

इसरो ने कहा, यह अपनी ताकत के मामले में 2003 के बाद से सबसे बड़ा भू-चुंबकीय तूफान है। पिछले कुछ दिनों में कई एक्स श्रेणी की चमक और सीएमई पृथ्वी से टकराए हैं।

Credit: NASA

​और अधिक घटनाएं हो सकती हैं​

इसरो ने कहा, अगले कुछ दिनों में और अधिक घटनाएं हो सकती हैं। इसरो ने कहा कि भारतीय क्षेत्र कम प्रभावित हुआ क्योंकि तूफान की मुख्य घटना 11 मई की सुबह हुई, जब आयनमंडल पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ था।

Credit: NASA

​और ज्यादा जानकारी मिलेगी​

​कोलोराडो के बोल्डर में एनओएए के ‘स्पेस वेदर प्रेडिक्शन सेंटर’ में ब्रायन ब्रैशर ने कहा कि जब वैज्ञानिक अन्य स्रोतों से आंकड़े इकट्ठा करेंगे तो संभवत: इसकी चमक की गहनता को लेकर और ज्यादा जानकारी मिले।

Credit: NASA

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया के इन देशों में नहीं है एक भी एयरपोर्ट, फिर भी आते है अमीर देशों की श्रेणी में

ऐसी और स्टोरीज देखें