Feb 10, 2025
दुनियाभर में वैसे तो नदियों की भरमार है पर कुछ नदियां अपनी खासियतों के लिए अलग ही पहचान रखती हैं
Credit: canva/social media
दुनिया की सबसे खतरनाक नदी शनयटिम्पिश्का (Shanay timpishka) मानी जाती है क्योंकि इसका पानी इतना गर्म है कि किसी की भी मौत हो जाए
Credit: canva/social media
शनयटिम्पिश्का नदी को बॉयलिंग रिवर (Boiling River) कहते हैं, नदी का तापमान 100°C तक पहुंच सकता है, जो लोगों को जिंदा जलाने के लिए पर्याप्त है
Credit: canva/social media
नदी लगभग 9 किलोमीटर लंबी है, जिसकी अधिकतम चौड़ाई लगभग 30 मीटर (100 फ़ीट) और अधिकतम गहराई लगभग 4.5 मीटर (15 फ़ीट) है।
Credit: canva/social media
इस नदी को ला बॉम्बा के नाम से भी जाना जाता है, यह नदी अमेजन नदी की सहायक नदी है
Credit: canva/social media
इस नदी में गिरने पर इंसान या किसी भी जीव-जंतु की मौत हो सकती है, वहीं इस नदी के पानी को छूने भर से ही छाले निकल सकते हैं
Credit: canva/social media
नदी पूर्वी-मध्य पेरू में स्थित है, जो निकटतम ज्वालामुखी केंद्र से लगभग 700 किलोमीटर दूर है, नदी ने अपने अत्यधिक तापमान से वैज्ञानिकों और लोगों को चकित कर रखा है
Credit: canva/social media
डलास में दक्षिणी मेथोडिस्ट विश्वविद्यालय के भूविज्ञानी एंड्रेस रूजो ने नदी का अध्ययन किया है, शोधकर्ताओं ने नदी का अध्ययन करने के लिए जंगल में यात्रा की
Credit: canva/social media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स