Aug 10, 2024
ब्राजील के साओ पाउलो प्रांत में एक यात्री विमान के रिहायशी इलाके में शुक्रवार रात 'एटीआर72' विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Credit: AP
विमान क्रैश की वजह से सभी 61 लोगों की मौत हो गई। जिसमें 57 यात्री और चार क्रू मेंबर्स शामिल थे।
Credit: AP
अधिकारियों ने विमान दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि विन्हेडो में बर्फ जमी हुई है जिसकी वजह से विमान क्रैश हुआ।
Credit: AP
'एटीआर72' विमान रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ। हालांकि, किसी भी स्थानीय नागरिक के मारे जाने की सूचना नहीं है।
Credit: AP
विमानन कंपनी वेपास के मुताबिक, विमान साओ पाउलो के इंटरनेशनल एयरपोर्ट ग्वारूलोस की ओर जा रहा था।
Credit: AP
विमानन कंपनी हादसे की वजहों का पता लगाने के लिए जांच अधिकारियों को सहायता मुहैया करा रही है।
Credit: AP
राष्ट्रपति लुइस इनासियो लूला डी सिल्वा ने क्रैश में मारे गए लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखा और तीन दिन का शोक घोषित किया है।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More