इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने का मंसूबा, पाक लाया Ababeel मिसाइल

Amit Mandal

Nov 22, 2023

अबाबील मिसाइल का परीक्षण

18 अक्टूबर को पाकिस्तान ने एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अबाबील का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था।

Credit: Agency/Twitter

आज की ताजा खबरें

भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने का मंसूबा

बताया गया कि इसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने के लिए बनाया गया है। अबाबील वेपन सिस्टम को एक ही उड़ान में कई हथियार पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है।

Credit: Agency/Twitter

कहीं भी मार करने का दावा

पाकिस्तान का दावा है कि एक बार तैनात होने के बाद इस मिसाइल से भारत में कहीं भी टारगेट पर प्रभावी ढंग से मार कर सकते हैं।

Credit: Agency/Twitter

MIRV ले जाने में सक्षम

IISS के एक शोधकर्ता एंटोनी लेवेस्क ने कहा कि अबाबील स्वतंत्र रूप से टार्गेटेबल री-एंट्री व्हीकल्स (MIRV) को ले जाने में सक्षम है।

Credit: Agency/Twitter

क्या है MIRV?

एमआईआरवी एक परिष्कृत मिसाइल तकनीक है जो एक एकल बैलिस्टिक मिसाइल को कई हथियार ले जाने की ताकत मिलती है। इनमें से प्रत्येक एक अलग टारगेट पर हमला करने में सक्षम है।

Credit: Agency/Twitter

क्या अबाबील भारत के लिए खतरा है?

विशेषज्ञों का कहना है कि MIRV की सैकड़ों किमी दूर तक हथियार पहुंचाने की क्षमता भारत की बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस (BMD) को चुनौती दे सकती है, जो अभी राजधानी दिल्ली और आर्थिक केंद्र मुंबई की रक्षा कर रही है।

Credit: Social-Media

एस-400 से मिलेगा जवाब

हालांकि, विशेषज्ञ ये भी कहते हैं कि रूस निर्मित एस-400 जो चीन और पाकिस्तान से लगती सीमाओं पर तैनात हैं, जो पाकिस्तानी एमआईआरवी मिसाइल से किसी भी खतरे से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।

Credit: Agency/Twitter

भारत तेजी से कर रहा मिसाइल परीक्षण

इस्लामाबाद का मानना ​​है कि भारत के भूमि और समुद्र आधारित मिसाइल रक्षा के तेजी से विकास, परीक्षण और तैनाती से भारतीय सशस्त्र बलों को परमाणु हमले की क्षमताओं में बढ़त मिलेगी।

Credit: Agency/Twitter

पाकिस्तान ने बीएमडी को माना आक्रामक

पाकिस्तान के विश्लेषकों का तर्क है कि कागज पर बीएमडी प्रणाली एक रक्षात्मक मामले की तरह दिखती है, लेकिन असल में यह एक आक्रामक विकास है।

Credit: Agency/Twitter

भारतीय परमाणु रणनीति का अहम हिस्सा

पाकिस्तानी शोधकर्ता उस्मान हैदर और अब्दुल मोइज खान ने द डिप्लोमैट लेख में कहा- इस मामले में बीएमडी पाकिस्तान के जवाबी लक्ष्यों पर हमले शुरू करने की भारतीय परमाणु रणनीति का एक प्रमुख हिस्सा है।

Credit: Agency/Twitter

missile prithvi 7

Credit: Agency/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे ज्यादा फ्रेश वॉटर, औरों का भी जान लें हाल

ऐसी और स्टोरीज देखें