अर्जेंटीना में 'जश्न ए बहार', जीत के सुरूर में फी-मेल फैंस ने उतार फेंके कपड़े, देखें फोटोज

Dec 19, 2022

By: आलोक कुमार राव

इससे पहले 1986 में जीता खिताब

36 साल बाद एक बार फिर अर्जेंटीना ने फुटबाल विश्व कप जीता है। इससे पहले 1986 में उसने यह खिताब जीता।

Credit: AP

जीत के जश्न में डूबा अर्जेंटीना

इस जीत की खुशी अर्जेंटीना के हर व्यक्ति के चेहरे पर देखी जा रही है।

Credit: AP

राजधानी की सड़कों पर उमड़ा हुजूम

फाइनल मैच जीतने की खबर आते ही लोग खुशी का इजहार करने सड़कों पर आ गए।

Credit: AP

लोगों पर छाया जीत का खुमार

हजारों की संख्या में लोग राजधानी ब्यूनस आयर्स के मुख्य चौक पर जमा हो गए।

Credit: AP

लड़कियों ने उतार फेंके कपड़े

लोग अपनी खुशी रोक नहीं पाए। कुछ युवक खंभों पर चढ़ गए , वहीं कुछ लड़कियों ने कपड़े उतार दिए।

Credit: AP

राष्ट्रीय गान गाते नजर आए लोग

सेंट्रल ब्यूनस आयर्स के ओबेलिस्क में लोग देश का झंडा लिए और राष्ट्रीय गान गाते नजर आए।

Credit: AP

लोगों को खुश होने का मिला मौका

अर्जेंटीना के लोगों को जीत की खुशी ऐसे समय मिली है जब देश में महंगाई चरम पर है और राजनीतिक नेतृत्व बंटा हुआ है।

Credit: AP

मेस्सी का यह अंतिम वर्ल्ड कप था

अर्जेंटीना फुटबाल टीम के कप्तान लियोनेल मेस्सी का यह अंतिम वर्ल्ड कप था। वर्ल्ड कप जीतने का मेस्सी का सपना पूरा हो गया।

Credit: AP

पेनल्टी शूटआऊट में फ्रांस को हराया

फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक दौर में पहुंचा। पेनल्टी शूटआऊट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराया।

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अर्जेंटीना के बारे में कितना जानते हैं आप, जानें 10 रोचक फैक्टस

ऐसी और स्टोरीज देखें