दिल्ली-गुडगांव से भी खतरनाक है चीन की बाढ़, 140 साल बाद आई ऐसी तबाही
प्रांजुल श्रीवास्तव
Aug 2, 2023
चीन इस समय भयंकर तबाही का सामना कर रहा है। यहां राजधानी बीजिंग समेत कई शहर बाढ़ में डूब चुके हैं।
Credit: AP
बीजिंग वेदर सर्विस का कहना है कि 140 साल बाद चीन में ऐसी आपदा आई है।
Credit: AP
चीन के मौसम विभाग का कहना है कि 744.8 मिमी बारिश हुई है, जिस कारण वैंगजियायुआन जलाशय पूरा भर गया है।
Credit: AP
चीन में इससे पहले 1891 में 609 मिली बारिश हुई थी, जिस कारण कई शहर बाढ़ की चपेट में आ गए थे।
Credit: AP
अगल-अगल प्रांतों में आई बाढ़ के कारण पूरे चीन में करीब 13 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं।
Credit: AP
चीनी मीडिया का कहना है कि सिर्फ बीजिंग और आसपास के क्षेत्रों से 974400 लोग अब तक निकाले गए हैं।
Credit: AP
चीन की सरकार की ओर से बताया गया है कि अब तक बाढ़ के कारण 20 लोगों की मौत हुई है। इसमें 11 सिर्फ बीजिंग से हैं।
Credit: AP
ओकिनावा इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के अनुसार, सरकार ने 600,000 से अधिक लोगों को अपने घर खाली करने का आदेश दिया है।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: पानी के अंदर बसा है एक शहर, रोमांचक है दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल
ऐसी और स्टोरीज देखें