शिशुपाल कुमार
Nov 24, 2023
चीन ऐसे तो शेर बने फिरता है, दादागिरी करने की कोशिश करता है, लेकिन एक छोटे से बच्चे से ऐसा डरा कि उसका अपहरण करके गायब कर दिया
Credit: PTI
8 साल का यह बच्चा अब कहां है, जिंदा है भी या नहीं, इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता
Credit: Central-Tibetan-Administration
इस बच्चे का तिब्बत का दूसरा सबसे प्रभावशाली व्यक्ति कहा जाता है, इन्हें पंचेन लामा कहा जाता है, जो दलाई लामा के बाद आते हैं
Credit: wikipedia
पंचेन लामा का चुनाव दलाई लामा करते हैं, और दलाई लामा की मृत्यु के बाद पंचेन लामा ही अगले दलाई लामा के बारे में बताते हैं
Credit: DalaiLama
तो हुआ यूं कि जब चीन ने तिब्बत पर हमला किया, तब 15वें दलाई लामा भारत भागकर आ गए और यही से तिब्बती सरकार चलाने लगे
Credit: wikipedia
1995 में जो पंचेन लामा बने, तब जिनकी उम्र तब 8 साल थी, वो तिब्बत में ही थे, इनका चीन अपहरण कर लिया
Credit: Central-Tibetan-Administration
चीन को डर था कि पंचेन लामा ने अपने मर्जी से अगले दलाई लामा का चुनाव कर लिया और वो चीन के खिलाफ गए तो तिब्बत उसके हाथ से निकल जाएगा
Credit: DalaiLama
चीन अब अपना एक पंचेन लामा बैठा चुका है, जिसे न तिब्बती मानते हैं और न ही दलाई लामा
Credit: TibetNews11
चीन दलाई लामा की मृत्यु के बाद अपना दलाई लामा बैठाना चाहता है, जबकि यह बौद्धों को स्वीकार नहीं है
Credit: DalaiLama
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स