भारत में भी कोरोना की दस्तक!​ China में Covid-19 विस्फोट से हालात बेकाबू

रवि वैश्य

Dec 21, 2022

चीन में कोरोना महाविस्फोट

zero covid policy के बावजूद चीन में कोरोना के चलते हालात बेकाबू हो गए हैं

Credit: AP

जा सकती है लाखों की जान

एक अनुमान के मुताबिक China की 60 प्रतिशत से अधिक यानी दुनिया की 10 प्रतिशत आबादी अगले 90 दिनों में कोरोना की चपेट में आने वाली है

Credit: AP

चीन में हालात बेकाबू

जीरो कोविड नीति के बावजूद चीन में कोरोना के चलते हालात बेकाबू हो गए हैं और वहां के अस्पताल बुरी तरह से भरे हैं और रोजाना मौतें हो रही हैं

Credit: AP

अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार

चीन में शवदाह गृहों में काम करने वाले लोगों का कहना है कि बीजिंग का डोंगजिओ शवदाह गृह शवों से भर गया है, अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है

Credit: AP

China छिपा रहा मौत के आंकड़े

चीन कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ें छिपाते रहा है, ऐसा पहली बार नहीं इससे पहले भी वो ऐसा कर चुका है

Credit: AP

दूसरे देशों में भी Corona

चीन में कोरोना विस्फोट की वजह से अन्य देशों में भी महामारी के फैलने की आशंका जताई जा रही है

Credit: AP

Omicron New variant का कहर

चीन में ओमिक्रोन का नया वेरिएंट BA 5.2 और BF.7 (Omicron New variant) ही सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है

Credit: AP

3 महीने के अंदर

एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 10 फीसदी से ज्यादा लोग अगले 3 महीने के अंदर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं

Credit: AP

क्या भारत में डरने की जरूरत?

कहा जा रहा है कि चीन में कोरोना के हालात को देखते हुए भारत के लोगों को डरने की जरूरत नहीं लेकिन ऐहतियात जरूर रखें

Credit: AP

भारत सरकार का बड़ा फैसला

चीन में कोरोना से हाहाकार के बीच भारत सरकार का बड़ा फैसला, कोविड-19 के सभी मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग होगी, ऐसा बताया जा रहा है

Credit: AP

India में फिर से कोरोना बढ़ने की आशंका ?

भारत में कोरोना का कोई नया वैरिएंट सामने नहीं आया है यहां 220 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं और 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहला डोज लग चुका है

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जितने में बिकता है ये खरबूजा, उतने में आ जाएगी 15 बुलेट!

ऐसी और स्टोरीज देखें