Aug 6, 2024

आसमान से बादल ऊपर बनते हैं या नीचे?

Shishupal Kumar

जिन बादलों से बारिश होती है क्या उसके बारे में आप जानते हैं

Credit: canva

कि बादल आसमान से ऊपर बनते हैं या नीचे

Credit: canva

बादल तब बनते हैं जब जल वाष्प, एक अदृश्य गैस, तरल पानी की बूंदों में बदल जाती है

Credit: canva

बादल चार प्रकार के होते हैं, निम्न, मध्यम, उच्च और संवहनीय बादल

Credit: canva

ये चारों प्रकार के बादल पृथ्वी से काफी दूर होते हैं और आसमान में ही होते हैं

Credit: canva

इनकी ऊंचाई भले कम ज्यादा होती है, निम्न स्तरीय बादल सामान्यतः

Credit: canva

जमीन से 6,500 फीट या उससे नीचे स्थित होते हैं

Credit: canva

मध्य स्तरीय बादल सामान्यतः जमीन से 6,500 फीट से 15,000 फीट के बीच स्थित होते हैं

Credit: canva

उच्च स्तरीय बादल सामान्यतः जमीन से 15,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित होते हैं

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के इन 5 राज्यों से लगती है बांग्लादेश की सीमा, एक-एक नाम चौंका देगा

ऐसी और स्टोरीज देखें