Nov 7, 2024

क्या पाकिस्तान का सेंधा नमक खाते हैं भारतीय? जानें

Anurag Gupta

सबसे ज्यादा करता था आयात

भारत कभी पाकिस्तान से भारी मात्रा में सेंधा नमक या कहें गुलाबी नमक को आयात करता था।

Credit: iStock

लेकिन पाकिस्तान से रिश्ते खराब होने की वजह से व्यापार को रोक दिया गया।

Credit: iStock

न्यूट्रॉन तारों के विलय से धमाका

पाकिस्तान में कहां होता है सेंधा नमक

पाकिस्तान के खेवड़ा नमक खदान में सेंधा नमक पाया जाता है, जो पंजाब प्रांत स्थित है।

Credit: iStock

किस-किस को सेंधा नमक बेचता था पाक?

पाकिस्तान साल 2018-19 में भारत, चीन, अमेरिका, यूएई सहित कई यूरोपीय देशों को सेंधा नमक निर्यात करता है।

Credit: iStock

कितना सेंधा नमक आयात करता था भारत

भारत 2018-19 में पाकिस्तान से 99.7 फीसद सेंधा नमक आयात करता था।

Credit: iStock

पाकिस्तान से निर्भरता हुई कम

पाकिस्तान से बिगड़ते रिश्तों को देखते हुए भारत ने सेंधा नमक की निर्भरता को कम कर दिया गया।

Credit: iStock

कहां से आयात करता है भारत?

भारत ने 2019-20 में पाकिस्तान की बजाय UAE, मलेशिया, जर्मनी, ईरान, अफगानिस्तान, तुर्किए और ऑस्ट्रेलिया से सेंधा नमक आयात किया।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: किस शहर में है दुनिया का सबसे लंबा पुल, जानें नाम