​Dubai का भव्य हिंदू मंदिर है बेहद खास, देखें अंदर की खूबसूरती​

Ravi Vaish

Apr 26, 2023

दुबई का हिन्दू मंदिर​

दुबई के हिन्दू मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ रही हैं, ये बेहद खूबसूरत बना है

Credit: Facebook

​13 करोड़ में तैयार हुआ भव्य हिंदू मंदिर​

करीब 13 करोड़ में तैयार हुआ दुबई का भव्य हिंदू मंदिर, इसकी अंदर की खूबसूरती देखने लायक है

Credit: Facebook

​अमीरात का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर​

यह अमीरात का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है जो वहां बसे तमाम लोगों की आस्था का प्रतीक है

Credit: Facebook

​दुबई का जेबेल अली गांव​

भव्य नया हिंदू मंदिर, पिछले साल दुबई के जेबेल अली गांव में खोला गया है

Credit: Facebook

​मंदिर वास्तुशिल्प का चमत्कार​

दुबई का हिंदू मंदिर एक वास्तुशिल्प चमत्कार है जो भारतीय और अरबी शैलियों को मिश्रित करता है

Credit: Facebook

​राजसी सफेद मंदिर​

राजसी सफेद मंदिर में जटिल संगमरमर की नक्काशी, ऊंचे पीतल के शिखर, अलंकृत स्तंभ हैं

Credit: Facebook

​मंदिर में मुख्य देवता भगवान शिव​

मंदिर में भगवान अय्यप्पन और भगवान गुरुवयूरप्पन सहित 16 देवता हैं लेकिन मंदिर में मुख्य देवता भगवान शिव हैं

Credit: Facebook

​लगभग 16 भगवान की मूर्तियां ​

इस भव्य मंदिर में एक नहीं बल्कि 16 से भी अधिक देवी और देवताओं की मूर्तियां हैं

Credit: Facebook

​मूर्तियां प्रार्थना सभागार में स्थित​

इस विशाल मंदिर प्रांगण में भगवान शिव, कृष्ण और गणेश जी के अलावा महालक्ष्मी साथ ही और भी देवी-देवताओं की मूर्तियां है

Credit: Facebook

​श्री गुरु ग्रंथ साहिब भी मंदिर में​

धार्मिक समावेशिता के निशान के रूप में, सिखों के पवित्र ग्रंथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब को भी मंदिर में स्थापित किया गया है

Credit: Facebook

​छत पर बांधी गईं हैं कई घंटियां​

सफेद संगमरमर से बने इस मंदिर की छत पर बांधी गईं कई घंटियां भी बेहद खास हैं

Credit: Facebook

​गुलाबी कमल है बेहद खास​

कहा है कि इस मंदिर का सबसे आकर्षण का केंद्र गुलाबी कमल है, मंदिर के अंदर 3डी प्रिंटेड गुलाबी कमल का निर्माण है जो बेहद खूबसूरत है

Credit: Facebook

​मंदिर का निर्माण​

अक्टूबर 2022 को इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया, मंदिर के निर्माण को पूरा करने में लगभग तीन साल लगे

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Tarek Fatah की ये बातें जानते हैं आप?

ऐसी और स्टोरीज देखें