Apr 9, 2024

चीन के डैम के कारण बढ़ गया दिन और रात का समय?

शिशुपाल कुमार

चीन ने एक डैम बनाया है, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा डैम कहा जाता है

Credit: canva

Credit: canva

रोहिंग्या की शरण में सेना

रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि पृथ्वी के घूमने क गति इस डैम के कारण कम हो गई है

Credit: canva

इतना ही नहीं उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव भी अपनी-अपनी जगह से 2-2 सेंटीमीटर तक खिसक गए हैं

Credit: canva

रिपोर्ट्स की मानें तो थ्री गोर्जेस डैम के कारण दिन का समय भी प्रभावित हुआ है

Credit: canva

इससे एक दिन का समय लगभग 0.06 माइक्रोसेकंड्स बढ़ गया है

Credit: canva

यह बांध 2.3 किलोमीटर लंबा, 115 मीटर चौड़ा और 185 मीटर ऊंचा है

Credit: canva

थ्री गोर्जेस डैम चीन के हुबेई प्रांत में यांग्जी नदी पर बना हुआ है

Credit: canva

इस डैम के बनने के बाद करीब 14 लाख लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पूरे ब्रह्मांड में कुल कितने ग्रह हैं?

ऐसी और स्टोरीज देखें