Sep 11, 2024
दुनिया की आखिरी सड़क का नाम है E-69 हाईवे। यह यूरोप के देश नॉर्वे में स्थित है। इस सड़क के बाद जमीन खत्म हो जाती है।
Credit: Wikimedia
यह सड़क उत्तरी ध्रुव के पास है और कहा जाता है कि यह पृथ्वी के आखिरी छोर को नॉर्वे से जोड़ती है।
इस सड़क के खत्म होने के बाद सिर्फ समुद्र और ग्लेशियर ही दिखाई देते हैं।
यह सड़क 14 किलोमीटर लंबी है और साउथ से नॉर्थ की तरफ जाती है।
यह सड़क नॉर्थ पोल के बेहद पास है, इसलिए ठंड के दिनों में बर्फ से ढकी रहने के कारण यह पूरी तरह से बंद रहती है।
सर्दियों के मौसम में इस सड़क पर सिर्फ रात ही होती है, जबकि गर्मियों के मौसम में सूरज ही नहीं डूबता।
बेहद खतरनाक होने की वह से आप अकेले इस सड़क की यात्रा पर नहीं जा सकते।
आपको वहां जाने के लिए पहले कुछ लोगों का ग्रुप तैयार करना पड़ेगा और स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स