Sep 11, 2024

दुनिया की आखिरी सड़क, इसके बाद धरती खत्म

Amit Mandal

E-69 हाईवे

दुनिया की आखिरी सड़क का नाम है E-69 हाईवे। यह यूरोप के देश नॉर्वे में स्थित है। इस सड़क के बाद जमीन खत्म हो जाती है।

Credit: Wikimedia

दुनिया का आखिरी छोर

यह सड़क उत्तरी ध्रुव के पास है और कहा जाता है कि यह पृथ्वी के आखिरी छोर को नॉर्वे से जोड़ती है।

Credit: Wikimedia

इसके बाद सिर्फ समुद्र और ग्लेशियर

इस सड़क के खत्म होने के बाद सिर्फ समुद्र और ग्लेशियर ही दिखाई देते हैं।

Credit: Wikimedia

14 किलोमीटर लंबी सड़क

यह सड़क 14 किलोमीटर लंबी है और साउथ से नॉर्थ की तरफ जाती है।

Credit: Wikimedia

सर्दियों में पूरी तरह बंद

यह सड़क नॉर्थ पोल के बेहद पास है, इसलिए ठंड के दिनों में बर्फ से ढकी रहने के कारण यह पूरी तरह से बंद रहती है।

Credit: Wikimedia

गर्मियों में सूरज ही नहीं डूबता

सर्दियों के मौसम में इस सड़क पर सिर्फ रात ही होती है, जबकि गर्मियों के मौसम में सूरज ही नहीं डूबता।

Credit: Wikimedia

अकेले यात्रा करने की मनाही

बेहद खतरनाक होने की वह से आप अकेले इस सड़क की यात्रा पर नहीं जा सकते।

Credit: Wikimedia

प्रशासन से अनुमति जरूरी

आपको वहां जाने के लिए पहले कुछ लोगों का ग्रुप तैयार करना पड़ेगा और स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।

Credit: Wikimedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया की वो जनजाति जिसमें शादी से पहले 5 महीनों तक गीली मिट्टी में लिपटी रहती हैं महिलाएं

ऐसी और स्टोरीज देखें