Jan 13, 2025

हाथी को भी मार गिराने वाला चूहा, पृथ्वी पर कहां रहता है?

Shishupal Kumar

हम अगर ऐसे चूहे को देखें तो लगेगा इतना छोटा प्राणी है क्या करेगा

Credit: leonardo-ai/Canva

लेकिन इस धरती पर मौजूद कुछ चूहे इतने खतरनाक हैं कि इंसानों को मार दें

Credit: leonardo-ai/Canva

इसमें से एक तो हाथी को भी मार गिराता है, जिसे दुनिया का सबसे जहरीला चूहा कहा जाता है

Credit: leonardo-ai/Canva

दुनिया का सबसे जहरीला चूहा क्रेस्टेड चूहा अफ्रीका में पाया जाता है

Credit: leonardo-ai/Canva

लोफियोमिस इम्हौसी, जिसे क्रेस्टेड चूहा के नाम से जाना जाता है

Credit: leonardo-ai/Canva

एकमात्र जहरीला कृंतक और एकमात्र स्तनपायी है जो बचाव के लिए विष का उपयोग करता है

Credit: leonardo-ai/Canva

मैन्ड रैट चूहा भी जहरीले पेड़ों की छाल चबाकर अपने कंटीले बालों पर ज़हर लगा लेता है

Credit: leonardo-ai/Canva

यह दूसरे जीवों और इंसानों की जान भी ले सकता है

Credit: leonardo-ai/Canva

ग्रेटर बैंडिकूट रैट जो सैल्मोनेला, ई-कोली, और टीबी जैसी बीमारियां फैलाता है

Credit: leonardo-ai/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं इतिहास में दर्ज दुनिया के 5 सबसे छोटे वॉर, एक तो सिर्फ 45 मिनट में हुआ था खत्म

ऐसी और स्टोरीज देखें