अमेजन के जंगलों में मिला अब तक का सबसे लंबा एनाकोंडा, उड़ा दिए होश

अमेजन के जंगलों में मिला अब तक का सबसे लंबा एनाकोंडा, उड़ा दिए होश

Amit Mandal

Mar 21, 2025

सबसे लंबा एनाकोंडा

​सबसे लंबा एनाकोंडा​

शोधकर्ताओं को अमेजन के जंगलों में अब तक का सबसे लंबा एनाकोंडा मिला है। ये एनाकोंडा इक्वाडोर के घने जंगल में मिला है।

Credit: @Rainmaker1973

नई प्रजाति की खोज

​नई प्रजाति की खोज​

नेशनल ज्योग्राफिक के लिए अभियान पर निकले वैज्ञानिकों ने एनाकोंडा की इस नई प्रजाति की खोज की है।

Credit: @Rainmaker1973

विशालकाय एनाकोंडा ढूंढ़ निकाला

​विशालकाय एनाकोंडा ढूंढ़ निकाला​

प्रोफेसर ब्रायन फ्राई के नेतृत्व में एक टीम ने इस विशालकाय एनाकोंडा को ढूंढ़ा और इसे जल्द ही नेशनल जियोग्राफिक चैनल पर दिखाया जाएगा।

Credit: @Rainmaker1973

​​20 फीट से अधिक लंबा​​

नॉर्दर्न ग्रीन एनाकोंडा नामक यह अजगर 20 फीट से अधिक लंबा बताया जा रहा है जो एनाकोंडा के पिछले रिकॉर्ड से अधिक है।

Credit: @Rainmaker1973

You may also like

दुनिया की सबसे पुरानी सड़क? जिसका कुछ हि...
ये है दुनिया की सबसे गहरी नदी, गहराई जान...

​​अब तक कोई नहीं पहुंचा यहां​​

जिस इलाके में इस एनाकोंडा को खोजा गया है, वह बैहुआरी वाओरानी क्षेत्र में स्थित है जो एक सुदूर इलाका है, जहां कोई नहीं पहुंचा था।

Credit: @Rainmaker1973

​​10 दिनों तक जंगल में खोज​​

शोधकर्ताओं और वाओरानी शिकारियों ने 10 दिनों तक जंगल में खोज की और टीम डोंगी में सवार होकर नदियों के बीच से गुजरी।

Credit: @Rainmaker1973

​​करना पड़ा इंतजार और संघर्ष​​

इसे खोजना आसान नहीं रहा, वैज्ञानिकों को इसके लिए काफी इंतजार और संघर्ष करना पड़ा। जब यह उथले पानी में दिखा तो इसका पीछा किया गया।

Credit: @Rainmaker1973

​​यहां और भी लंबे एनाकोंडा​​

इसी दौरान एक एनाकोंडा मिला जो 20.7 फीट लंबा था। दावा है कि इस क्षेत्र में एनाकोंडा 24 फीट से भी अधिक बड़े होते हैं।

Credit: @Rainmaker1973

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया की सबसे पुरानी सड़क? जिसका कुछ हिस्सा अभी भी है मौजूद

ऐसी और स्टोरीज देखें