Oct 21, 2024

F-35 और यूरोफाइटर में कौन है बेहतर, जंग में पलट देते हैं बाजी

Alok Rao

एफ-35 बेहतरीन लड़ाकू विमान

अमेरिकी फाइटर जेट एफ-35 की गिनती दुनिया के बेहतरीन लड़ाकू विमानों में होती है।

Credit: Istock

लॉकहीड मार्टिन ने बनाया

स्टील्थ फीचर से लैस इस फाइटर जेट को अमेरिकी हथियार निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है।

Credit: Istock

यूरोप का है यूरोफाइटर

यूरोप के यूरोफाइटर कुछ मायनों में उससे F-35 से बेहतर माना जाता है।

Credit: Istock

चौथी पीढ़ी का है यूरोफाइटर

हालांकि, यूरोफाइटर चौथी पीढ़ी का फाइटर जेट है।

Credit: Istock

एक-दूसरे के पूरक हैं दोनों जेट

एफ-35 और यूरोफाइटर दोनों अलग-अलग किस्म के जेट हैं और एक-दूसरे के पूरक हैं।

Credit: Istock

यूरोप का है यूरोफाइटर

यूरोफाइटर यूरोप के कई देशों का मुख्य लड़ाकू जहाज है।

Credit: Istock

दोनों में एफ-35 बेहतर

अगर दोनों फाइटरों की तुलना किया जाए एफ-35 यूरोफाइटर से बेहतर है। एफ-35 में कई ऐसी खासियतें हैं जो यूरोफाइटर में नहीं हैं।

Credit: Istock

एफ-35 की सबसे बड़ी खासियत

एफ-35 की सबसे बड़ी खासियत है कि वह दुश्मन के एयर डिफेंस को भेद कर मिशन को अंजाम दे सकता है।

Credit: Istock

इंटरसेप्टिंग में माहिर है यूरोफाइटर

यूरोफाइटर की सबसे बड़ी खासियत है कि यह थोड़े समय मे में ही बहुत तेजी से स्ट्रेटेजिक बॉम्बर्स को इंटरसेप्ट कर लेता है।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: सिर्फ इन 6 देशों के पास अपना GPS, भारत ने कर दिया कमाल