Oct 5, 2023
इंडोनेशिया में माउंट ब्रोमो नामक ज्वालामुखी के शीर्ष पर भगवान गणेश की 700 साल पुरानी, छोटी और शानदार मूर्ति है
Credit: Facebook-and-Twitter
इंडोनेशिया के पूर्वी जावा के मांउट ब्रोमो में करीब 2329 मीटर की ऊंचाई पर गणेश जी विराजमान हैं
Credit: Facebook-and-Twitter
मांउट ब्रोमो में लावा पत्थरों से बने गणेश जी पिछले 700 सालों से विराजमान हैं, ऐसा कहा जाता है
Credit: Facebook-and-Twitter
यह क्षेत्र पूर्वी जावा, इंडोनेशिया में सबसे अधिक देखे जाने वाले टूरिस्ट स्पॉट में से एक है
Credit: Facebook-and-Twitter
आस पास के तमाम गांवों के हिंदुओं की गणेश जी के प्रति अटूट श्रद्धा और भक्ति है, वो कहते हैं कि गणेश जी ही हमारे रक्षक है
Credit: Facebook-and-Twitter
वैसे तो माउंट ब्रोमो पर सालभर गणेश जी की पूजा होती है, पर मुख्य आयोजन जुलाई में 15 दिनों तक चलता है
Credit: Facebook-and-Twitter
बताते हैं कि चाहे ज्वालामुखी कितना ही क्यों न सक्रिय हो गणेश जी की पूजा कभी बाधित नहीं होती है
Credit: Facebook-and-Twitter
सैकड़ों साल पुरानी यह परंपरा कभी रुकी नहीं, चाहे ज्वालामुखी में भीषण विस्फोट ही क्यों न हो रहे हों, इसे 'याद्नया कासडा' कहते हैं
Credit: Facebook-and-Twitter
इंडोनेशिया में गणेश जी की इतनी मान्यता है वहां 20 हजार के नोट पर भी गणेश जी की तस्वीर है
Credit: Facebook-and-Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स