Oct 29, 2024

गोली की रफ्तार जैसा चलता है यह टैंक, नाम सुनते ही कांप जाते हैं दुश्मन

Alok Rao

जर्मनी का मेन बैटल टैंक

लेपर्ड जर्मनी का मेन बैटल टैंक है। जर्मनी की सेना में यह 1979 में शामिल हुआ। तब से यह सेवा में है।

Credit: Istock

कई देशों के पास है जर्मनी का यह टैंक

कई यूरोपीय देशों के अलावा कनाडा, चिली, इंडोनेशिया और सिंगापुर के पाय यह जर्मन टैंक है।

Credit: Istock

अभी सेना में लेपर्ड 2

यह बदलाव के दौर से गुजरा अभी जर्मन सेना लेपर्ड-2 का इस्तेमाल करती है।

Credit: Istock

कई युद्ध में दिखा चुका है ताकत

इस टैंक का इस्तेमाल कोसोवा युद्ध, अफगानिस्तान, रूस-यूक्रेन युद्ध में हो चुका है।

Credit: Istock

वजन 62.3 टन

इस टैंक का वजन 62.3 टन, लंबाई 9.97 मीटर, चौड़ाई 3.75 मीटर और ऊंचाई 3 मीटर है।

Credit: Istock

120 एमएम की गन

लेपर्ड टैंक को चार लोग मिलकर चलाते हैं। इसमें एक 120 एमएम और दो 2.62 एमएम के बैरल वाली गन लगी होती है।

Credit: Istock

रफ्तार 70 KMPH

इस टैंक की मारक क्षमता 340 किलोमीटर और रफ्तार 70 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Credit: Istock

इंजन काफी ताकतवर

इसकी ईंधन की क्षमता 1,200 लीटर की है और इसका इंजन भी बहुत शक्तिशाली है।

Credit: Istock

टैंक में लगे हैं दो इंजन

लेपर्ड में दो इंजन होते हैं और ये दोनों इंजन डीजल से चलते हैं।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: ये हैं IDF के खतरनाक फाइटर जेट्स, सेकेंडों में कर देते हैं काम तमाम