Dec 15, 2024

एक ऐसा द्वीप जहां रहते हैं महज 20 लोग, पर है लाखों पक्षियों का घर

Anurag Gupta

कहां है अनोखा द्वीप

आइसलैंड के उत्तरी तट से लगभग 40 किमी दूर बेहद अनोखा द्वीप स्थित है, जो लगभग 6.5 वर्ग किमी में फैला हुआ है।

Credit: iStock

क्या है द्वीप का नाम?

दरअसल, हम जिस द्वीप की बात कर रहे हैं उसका नाम ग्रिम्सी द्वीप है, जो इंसानों से ज्यादा समुद्री पक्षियों का घर है। हालांकि, यहां पर आइसलैंडिक घोड़े और भेड़ भी मौजूद हैं।

Credit: iStock

अंतरिक्ष में फटा ज्वालामुखी

पक्षियों की संख्या

एक अनुमान के मुताबिक, ग्रिम्सी द्वीप पर प्रति व्यक्ति 50,000 समुद्री पक्षी मौजूद हैं।

Credit: iStock

नॉर्दर्न लाइट्स

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ठंड के दिनों में आइसलैंड और ग्रिम्सी द्वीप की रौनक और भी ज्यादा बढ़ जाती है। रात में आसमान नॉर्दर्न लाइट्स से चमक उठता है और यहां पर तूफान भी आते हैं।

Credit: iStock

डीजल जनरेटर

यूरोप के दूरस्थ बसेरों में से एक ग्रिम्सी द्वीप पर बिजली की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में पूरा द्वीप एक डीजल जनरेटर पर चलता है।

Credit: iStock

बुनियादी सुविधाएं भी नहीं

ग्रिम्सी द्वीप पर कोई बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। यहां पर न तो कोई डॉक्टर या अस्पताल मौजूद है और न ही पुलिस स्टेशन है।

Credit: iStock

अंधेरा ही अंधेरा

ग्रिम्सी द्वीप आइसलैंड का एकमात्र ऐसा हिस्सा है, जो आर्कटिक सर्कल में आता है। इसके अलावा द्वीप पर दिसंबर से लेकर फरवरी के मध्य तक अंधेरा रहता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ये है दुनिया की अजीब जनजाति, कब्र से निकालते हैं लाशें; पिलाते हैं सिगरेट, मनाते है जश्न