Oct 7, 2023

हमास और इजराइल में कौन ताकतवर? जंग हुई तो कौन जीतेगा

प्रांजुल श्रीवास्तव

मिडिल ईस्ट की गाजा पट्टी पर हमास और इजराइल के बीच जंग छिड़ गई है।

Credit: Freepik/AP

आइए जातने हैं हमास और इजराइल में कौन-कितना ताकतवर है।

Credit: Freepik/AP

हमास के पास कास्सम मिसाइलों का बड़ा स्टॉक है। इनकी मारक क्षमता 10 किलोमीटर तक है।

Credit: Freepik/AP

हमास के पास कुद्स मिसाइल, 55 किलोमीटर दूरी वाली ग्रैड सिस्टम और सेजिल 55 मिसाइल भी है।

Credit: Freepik/AP

इसके अलावा एम-75 और फज्र और आर-160 मिसाइल भी है। ये 100 से 200 किमी तक मार कर सकती हैं।

Credit: Freepik/AP

वहीं इजराइल ऐसे देशों में गिना जाता है, जिससे पार पाना नामुमकिन माना जाता है।

Credit: Freepik/AP

यहां की खुफिया एजेंसी मोसाद इसका बड़ा कारण है।

Credit: Freepik/AP

यहां का आयरन डोम सबसे शक्तिशाली हथियार है, जो किसी भी मिसाइल हमले को रोकने में सक्षम है।

Credit: Freepik/AP

इजराइल के पास एरो मिसाइल, एमआईएम-104, डेविड स्लिंग जैसी घातक मिसाइलें भी हैं।

Credit: Freepik/AP

Thanks For Reading!

Next: इस देश में नहीं है एक भी नदी, प्यास बुझाने के लिए खोल देता है खजाना