Aug 7, 2024

हमास का नया प्रमुख है इजरायल का असली दुश्मन

Anurag Gupta

हमास ने किसे चुना नेता?

फलस्तीनी उग्रवादी समूह हमास ने याह्या सिनवार को अपना नया राजनीतिक नेता चुना है।

Credit: AP

इस्माइल हानिया की हत्या के बाद याह्या सिनवार को नया प्रमुख बनाया गया है।

Credit: AP

अंतरिक्ष का अनोखा मिशन खत्म

'शैतान का दिमाग'

याह्या सिनवार को पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर किये गये हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है।

Credit: AP

छिपा हुआ था सिनवार

इजरायल पर किए गए हमले के बाद याह्या सिनवार कभी सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आया था। उसे गाजा का बिन लादेन माना जाता है।

Credit: AP

इजरायलियों को बनाया था बंधक

हमास के लड़ाकों ने पिछले साल इजरायल में घुसकर 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया था।

Credit: AP

हमास के इस हमले के बाद इजरायली ने युद्ध छेड़ दिया और तब से यह जारी है।

Credit: AP

मारा गया हानिया

इस्माइल हनिया पिछले सप्ताह ईरान में एक इजरायली हमले में मारा गया था।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: बांग्लादेश भले अभी हिंसा की आग में झुलस रहा हो, इस मामले में है नंबर वन