​ये है दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट, जानिए भारत-पाकिस्तान की रैकिंग

Shashank Shekhar Mishra

Feb 8, 2024

​'हेनले पासपोर्ट इंडेक्स' ने दुनिया भर के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की है।

Credit: istock

यहां पढ़ें देश-दुनिया की ताजा खबरें

​इस इंडेक्स के मुताबिक, जापान का पासपोर्ट दुनिया भर में सबसे ज्यादा शक्तिशाली है।

Credit: istock

​​जापान और सिंगापुर​

दुनिया में सबसे ज्यादा शक्तिशाली पासपोर्ट की लिस्ट में पिछले पांच वर्षों से जापान और सिंगापुर लगातार नंबर 1 पर काबिज है।

Credit: istock

​साउथ कोरिया

​​हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में साउथ कोरिया के साथ फिनलैंड और स्वीडन इस लिस्ट दूसरे नंबर पर हैं।​

Credit: istock

​इस लिस्ट में ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड और नीदरलैंड तीसरे स्थान पर हैं।

Credit: istock

​वहीं, साल 2024 के हेनले पासपोर्ट इंडेक्स रैंकिंग में भारत 80वें नंबर पर आ गया है।

Credit: istock

​इस लिस्ट में भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान 101वें स्थान पर है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सिकुड़ रहा है चांद, पृथ्वी पर कहां आने वाली है तबाही?

ऐसी और स्टोरीज देखें