Nov 19, 2024
सऊदी अरब में हरमैन हाई स्पीड रेलवे (HHR) पर चलने वाली ट्रेनें 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलती हैं
Credit: canva
हरमैन हाई स्पीड रेलवे सऊदी अरब की एक विद्युतीकृत यात्री रेलवे है,यह दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक ट्रेनों में से एक है
ये ट्रेन जेद्दा से मक्का को जोड़ती है, जिसकी दूरी करीब 450 किलोमीटर है
ट्रेन उमराह करने वालों, तीर्थयात्रियों और अन्य यात्रियों के लिए परिवहन का एक सुरक्षित और बेहतरीन तरीका है
इस ट्रेन की वजह से मक्का जाने का टाइम बस की तुलना में तकरीबन आधा रह गया है
यह रेलवे 450 किलोमीटर लंबी है, इसकी रफ़्तार 300 किलोमीटर प्रति घंटा है
इस रेलवे का निर्माण मार्च 2009 में शुरू हुआ था और इसका उद्घाटन 25 सितंबर, 2018 को हुआ था
हर ट्रेन 50 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी आसानी से चल सकती हैं
ट्रेन का तापमान करीब 30 डिग्री बना रहता है क्योंकि इन्हें मरुस्थल की परिस्थितियों में चलने के लिए तैयार किया है
इस रेलवे पर पांच स्टेशन हैं-मक्का, मदीना, जेद्दा, किंग अब्दुल्ला इकोनॉमिक सिटी, किंग अब्दुलअज़ीज़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स