Jan 21, 2025

अफगानिस्तान पर सदियों तक था इन हिंदू राजाओं का शासन, कांपते थे अरब हमलावर

Amit Mandal

​अफगानिस्तान के हिंदू राजा​

अफगानिस्तान पर राज करने वाले हिंदू राजाओं में जयपाल देव, कल्लार, सामंतदेव, अष्टपाल, भीम, आनंदपाल, त्रिलोचनपाल, और भीमपाल प्रमुख हैं।

Credit: Meta AI

​हिंदू बहुल था अफगानिस्तान ​

सदियों पहले अफगानिस्तान हिंदू बहुल था और यहां के लोग सनातम धर्म से जुड़े हुए थे। वक्त के साथ यहां इस्लाम ने पैर जमा लिए।

Credit: Meta AI

​राजा मोहन सिंह​

कुछ लोगों का मानना है कि 19वीं सदी के मध्य में काबुल पर राज करने वाले राजा मोहन सिंह आखिरी हिंदू राजा थे।

Credit: Meta AI

​राजा जयपाल​


वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि राजा जयपाल (964 से 1001 ईस्वी) अफगानिस्तान के आखिरी हिंदू शासक थे।

Credit: Meta AI

You may also like

पेंशन, स्टाफ, सिक्योरिटी... रिटायरमेंट क...
क्या करते हैं डोनाल्ड ट्रंप के दामाद और ...

​कल्लार का जलवा ​

कल्लार ने 843 में हिंदूशाही राजवंश की स्थापना की थी। इन राजाओं को 'काबुलशाह' भी कहा जाता था।

Credit: Meta AI

​350 सालों तक अरबों को हराया​

इन राजाओं ने करीब 350 सालों तक अरबों को हराया, जिससे वे भारत में प्रवेश नहीं कर सके।

Credit: Meta AI

​महमूद गजनी के पड़े कदम​

महमूद गजनी ने 1019 में त्रिलोचनपाल की हार के बाद एक नए युग की शुरुआत की।

Credit: Meta AI

​हिंदू शाही वंश कमजोर हुआ​


जैसे-जैसे हिंदू शाही वंश कमजोर होता गया, वैसे-वैसे गजनी का प्रभाव बढ़ता गया और कट्टर इस्लाम फैलने के कारण हिंदू खत्म हो गए।

Credit: Meta AI

​अखंड भारत का था हिस्सा​

अफगानिस्तान एक समय में अखंड भारत का ही हिस्सा था। लेकिन अरब से हुए आक्रमण ने इसे भारत से अलग कर दिया

Credit: Meta AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पेंशन, स्टाफ, सिक्योरिटी... रिटायरमेंट के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति को मिलती हैं ये सुविधाएं

ऐसी और स्टोरीज देखें