पाकिस्तान के 5 हिंदू मंदिर, जहां आज भी लगता है भक्तों का जमावड़ा

Ayush Sinha

Sep 4, 2023

1). बलूचिस्तान में हिंगोल नदी और हिंगोल नेशनल पार्क के बीच में 'हिंगलाज माता मंदिर' है।

Credit: Wikimedia-Commons

पाकिस्तान में स्थित हिंगलाज मंदिर माता सती के कई प्रमुख शक्तिपीठों में से एक है।

Credit: Wikimedia-Commons

2). 'कटासराज शिव मंदिर' पाकिस्तान के पंजाब के कटासराज नामक गांव में मौजूद है।

Credit: Wikimedia-Commons

पहाड़ों पर बना भगवान शिव का मंदिर में 900 साल पुराना है, जहां भक्तों का तांता लगता है।

Credit: Wikimedia-Commons

3). पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पास सैयदपुर में 'राम मंदिर' स्थित है।

Credit: Wikimedia-Commons

पाकिस्तान के 'राम मंदिर' को वर्ष 1580 में राजा मानसिंह ने स्थापित कराया था।

Credit: Wikimedia-Commons

4). पाकिस्तान के कराची में स्थित 'पंचमुखी हनुमान मंदिर' भक्तों का जमावड़ा लगता है।

Credit: Wikimedia-Commons

इस मंदिर की संचरना अच्छी हालत में नहीं है। बताया जाता है ये मंदिर 1500 साल पुराना है।

Credit: Wikimedia-Commons

5). पाकिस्तान में स्थित 'वरुण देव मंदिर' करीब एक साल पुराना मंदिर है।

Credit: Wikimedia-Commons

भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद इसे बंद कर दिया गया था, जिसे 2007 में दोबारा खोला गया।

Credit: Wikimedia-Commons

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जानिए कहां और कितने का मिलता है अंतरिक्ष यात्रा का टिकट

ऐसी और स्टोरीज देखें