Nov 8, 2024
सूर्य के केंद्र में कितनी गर्मी होती है, क्या पृथ्वी पिघल जाएगी
Shishupal Kumarहम सब जानते हैं कि सूर्य काफी गर्म है, इसका तापमान इतना ज्यादा है कि
कोई मनुष्य यहां पहुंचने की सोच भी नहीं सकता है, आजतक कोई यान भी नहीं पहुंचा है
लेकिन आप जानते हैं कि सूर्य में सबसे ज्यादा गर्मी कहां होती है, कहां तापमान ज्यादा होता है
सूर्य में सबसे ज्यादा गर्मी, उसके केंद्र में होती है, जिसे कोर कहते हैं
यह वह क्षेत्र है जहां परमाणु संलयन होता है
और सौर ऊर्जा का उत्पादन होता है
कोर सूर्य के सौर इंटीरियर के आकार का लगभग 20% है और यह सबसे गर्म क्षेत्र भी है
सूर्य के कोर का तापमान लगभग 15 मिलियन डिग्री सेल्सियस होता है
अगर कभी धरती पर सूर्य के केंद्र जितना तापमान हुआ तो यहां सबकुछ नष्ट हो जाएगा
Thanks For Reading!
Next: कहां है पृथ्वी का लैंडमार्क, जहां से मापी जाती है धरती की दूरी
Find out More