Sep 10, 2024
सेना की ताकत टैंक से बढ़ती है। दुनिया की सभी पेशेवर सेना टैंक्स रखती है।
Credit: istock
भारतीय सेना के इन्फैंट्री डिवीजन में कई तरह के टैंक हैं।
Credit: istock
सेना के पास टी-90, टी-71, अर्जुन और भीष्म के अलावा कई हल्के टैंक भी हैं।
Credit: istock
युद्ध के मैदान में कभी ये सरपट दौड़ते हैं तो कभी धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं।
Credit: istock
टैंक में आम तौर पर चार लोग बैठते हैं। टैंक का केबिन उसके अंदर होता है।
Credit: istock
ज्यादातर टैंक में चार फॉरवर्ड गियर और दो रिवर्स गियर होते हैं।
Credit: istock
बाकी वाहनों में एक ही रिवर्स गियर होता है लेकिन टैंक में ये दो होते हैं।
Credit: istock
हालांकि, अब ज्यादातर टैंक ऑटोमेटिक हो गए हैं।
Credit: istock
इलाके एवं रास्ते के हिसाब से टैंक की स्पीड निर्भर करती है। टैंक 25 मील प्रति ऑवर से 70 मील प्रति ऑवर तक की स्पीड पकड़ सकते हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More