Sep 10, 2024

​टैंक में कितने गियर होते हैं, एक सच्चाई तो नींद उड़ा देगी

Alok Rao

सेनाएं रखती हैं टैंक

सेना की ताकत टैंक से बढ़ती है। दुनिया की सभी पेशेवर सेना टैंक्स रखती है।

Credit: istock

भारत के पास कई तरह के टैंक

भारतीय सेना के इन्फैंट्री डिवीजन में कई तरह के टैंक हैं।

Credit: istock

कई भारी-भरकम टैंक

सेना के पास टी-90, टी-71, अर्जुन और भीष्म के अलावा कई हल्के टैंक भी हैं।

Credit: istock

स्पीड कभी ज्यादा कभी कम

युद्ध के मैदान में कभी ये सरपट दौड़ते हैं तो कभी धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं।

Credit: istock

टैंक के भीतर बैठते है क्रिउ

टैंक में आम तौर पर चार लोग बैठते हैं। टैंक का केबिन उसके अंदर होता है।

Credit: istock

दो रिवर्स गियर

ज्यादातर टैंक में चार फॉरवर्ड गियर और दो रिवर्स गियर होते हैं।

Credit: istock

टैंक में ये दो होते हैं

बाकी वाहनों में एक ही रिवर्स गियर होता है लेकिन टैंक में ये दो होते हैं।

Credit: istock

अब ऑटोमेटिक टैंक

हालांकि, अब ज्यादातर टैंक ऑटोमेटिक हो गए हैं।

Credit: istock

​70 मील प्रति ऑवर तक की स्पीड

इलाके एवं रास्ते के हिसाब से टैंक की स्पीड निर्भर करती है। टैंक 25 मील प्रति ऑवर से 70 मील प्रति ऑवर तक की स्पीड पकड़ सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ये है दुनिया का सबसे लंबा हाईवे, जिस पर चलते-चलते 14 देश हो जाते है पार