भारत में कितने लीटर शराब गटक जाते हैं लोग? चीन-अमेरिका भी पीछे तो नंबर 1 कौन

Ayush Sinha

Oct 17, 2024

क्या आप जानते हैं कि दुनिया के किस देश में लोग सबसे अधिक शराब पीते हैं?

Credit: Freepik

आपको बताते हैं कि दुनिया में कौन सा देश नंबर 1 है और भारत कितने नंबर पर है।

Credit: Freepik

शराब पर WHO के ग्लोबल स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार आंकड़े सामने आए हैं।

Credit: Freepik

दुनिया में कौन सा देश है नंबर 1?

यूरोप स्थित मोल्दोवा नंबर 1 है। इस देश में हर साल प्रति व्यक्ति पर 15.2 लीटर शराब की खपत है।

Credit: Freepik

दूसरे नंबर पर लिथुआनिया, जहां 15 लीटर और तीसरे पर चेकिया में लोग 14.4 लीटर शराब पीते हैं।

Credit: Freepik

जानें दुनिया में कितने नंबर पर भारत

इस मामले में भारत का दुनिया में 39वां स्थान है। ये आंकड़े प्रति वर्ष 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के प्रति वयस्क शुद्ध शराब की खपत (लीटर में) है।

Credit: Freepik

भारत में कितना शराब पीते हैं लोग?

शराब की खपत के मामले में भारत भी पीछे नहीं है। इस देश में प्रति व्यक्ति 5.7 शराब की खपत है।

Credit: Freepik

अमेरिका का दुनिया में 22वां स्थान है। USA में प्रति व्यक्ति सलाना 9.8 लीटर शराब की खपत है।

Credit: Freepik

चीन में भी लोग भारत से ज्यादा शराब पीते हैं। सलाना प्रति व्यक्ति 7.2 लीटर शराब की खपत है।

Credit: Freepik

इस लिस्ट में कुवैत एकमात्र ऐसा देश है, जहां लोग शराब पीते ही नहीं है।

Credit: Freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अमेरिका का ये विमान मचाता है तबाही; एक बार में ले जा सकता है 16 परमाणु बम

ऐसी और स्टोरीज देखें