Apr 30, 2024

रॉकेट का वजन कितना होता है?

Shishupal Kumar

अंतरिक्ष में जाने वाले रॉकेट का वजन कई मानकों पर निर्भर करता है

Credit: canva-NASA-ISRO

उपकक्षीय उड़ान के लिए रॉकेट का वजन रॉकेट के प्रकार और उसके पेलोड के आधार पर भिन्न होता है

Credit: canva-NASA-ISRO

हालांकि, अधिकांश सबऑर्बिटल रॉकेटों का वजन 10,000 से 100,000 पाउंड के बीच होता है

Credit: canva-NASA-ISRO

भारत के सबसे वजनी रॉकेट का नाम एलवीएम-3 है, जिसका वजन 643 टन है

Credit: canva-NASA-ISRO

वहीं दुनिया के सबसे वजनी रॉकेट की बात करें तो यह सैटर्न वी रॉकेट था

Credit: canva-NASA-ISRO

यह 363 फीट लंबा था, जो 36 मंजिला इमारत की ऊंचाई के बराबर था

Credit: canva-NASA-ISRO

सैटर्न वी का वजन 6.2 मिलियन पाउंड था, जो लगभग 400 हाथियों के बराबर था

Credit: canva-NASA-ISRO

अब एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स सबसे वजनी रॉकेट बना चुकी है, जिसका परीक्षण जारी है

Credit: canva-NASA-ISRO

स्पेसएक्स के इस रॉकेट का नाम स्टारशिप है, जिसका वजन लगभग 5,000 टन (11,000,000 पाउंड) है

Credit: canva-NASA-ISRO

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या अंतरिक्ष यात्री स्पेस मिशन के दौरान डायपर पहनते हैं?

ऐसी और स्टोरीज देखें