Apr 5, 2024

धरती पर बचा है कितना सोना? किस देश के पास सबसे ज्यादा गोल्ड

प्रांजुल श्रीवास्तव

सोना (Gold) एक ऐसी चीज है, जिस पर हर किसी की नजर रहती है।

Credit: iStock

यहां तक कि दुनिया की अलग-अलग सरकारें भी अपने पास गोल्ड रिजर्व करके रखती हैं।

Credit: iStock

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि हमारी धरती में अब कितना सोना बचा है?

Credit: iStock

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार, धरती के अंदर 50 हजार टन गोल्ड रिजर्व है।

Credit: iStock

इस रिपोर्ट में कहा गया गया था कि 1,90, 000 टन सोना अब तक खनन के जरिए निकाला जा चुका है।

Credit: iStock

वहीं, गोल्ड रिजर्व के मामले में अमेरिका के पास सबसे ज्यादा 8,133.46 टन सोने का भंडार है।

Credit: iStock

जर्मनी दूसरे स्थान पर है, जिसके पास 3,352.65 टन गोल्ड रिजर्व है।

Credit: iStock

तीसरे नंबर पर इटली है, जिसके पास 2,451.84 टन गोल्ड है।

Credit: iStock

वहीं, भारत में 803.58 टन गोल्ड रिजर्व है। इस मामले में भारत 9वें स्थान पर है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: हमारे ब्रह्मांड के जैसे और कितने ब्रह्मांड हो सकते हैं?