Nov 12, 2024
पृथ्वी के अंदर कितना पानी है?
Shishupal Kumarये तो हम जानते ही हैं कि हमारी पृथ्वी का तीन हिस्सा पानी से ढंका है
लेकिन क्या ये जानते हैं कि हमारी पृथ्वी के अंदर कितना पानी है
पृथ्वी की सतह पर जितना पानी है, उसका लगभग एक चौथाई पानी पृथ्वी के नीचे है
रिपोर्ट्स की मानें तो पृथ्वी के अंदर 43.9 मिलियन क्यूबिक किलोमीटर पानी मौजूद है
पृथ्वी के नीचे मौजूद ज्यादातर पानी पीने योग्य है, हालांकि कुछ जगहों पर यह खारा भी है
वहीं पृथ्वी की सतह की बात करें तो यह 1.386 बिलियन किलोमीटर है
जिसमें से ज्यादातर पानी का हिस्सा पीने योग्य नहीं है
समुद्रों में मौजूद पानी खारा है, जिसे पीने में प्रयोग नहीं किया जा सकता है
पृथ्वी पर मात्र 2.5 प्रतिशत पानी है मीठा है, यानि पीने योग्य है
Thanks For Reading!
Next: धरती पर मचेगी भीषण तबाही, विलुप्त हो जाएंगे इंसान! रिसर्च ने डराया
Find out More