Nov 12, 2024

पृथ्वी के अंदर कितना पानी है?

Shishupal Kumar

ये तो हम जानते ही हैं कि हमारी पृथ्वी का तीन हिस्सा पानी से ढंका है

Credit: canva

लेकिन क्या ये जानते हैं कि हमारी पृथ्वी के अंदर कितना पानी है

Credit: canva

पृथ्वी की सतह पर जितना पानी है, उसका लगभग एक चौथाई पानी पृथ्वी के नीचे है

Credit: canva

रिपोर्ट्स की मानें तो पृथ्वी के अंदर 43.9 मिलियन क्यूबिक किलोमीटर पानी मौजूद है

Credit: canva

पृथ्वी के नीचे मौजूद ज्यादातर पानी पीने योग्य है, हालांकि कुछ जगहों पर यह खारा भी है

Credit: canva

वहीं पृथ्वी की सतह की बात करें तो यह 1.386 बिलियन किलोमीटर है

Credit: canva

जिसमें से ज्यादातर पानी का हिस्सा पीने योग्य नहीं है

Credit: canva

समुद्रों में मौजूद पानी खारा है, जिसे पीने में प्रयोग नहीं किया जा सकता है

Credit: canva

पृथ्वी पर मात्र 2.5 प्रतिशत पानी है मीठा है, यानि पीने योग्य है

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: धरती पर मचेगी भीषण तबाही, विलुप्त हो जाएंगे इंसान! रिसर्च ने डराया