कितनी ताकतवर है 'नरक' मिसाइल? जिसके दम पर रूस को आंख दिखा रहा यूक्रेन

Ayush Sinha

Dec 17, 2024

क्या आप जानते हैं कि आखिर ये नरक मिसाइल क्या है और कितनी खतरनाक है?

Credit: Social-Media

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने बड़ी घोषणा की है।

Credit: Social-Media

रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन लगातार पेक्लो मिसाइलों को निर्माण कर रहा है।

Credit: Social-Media

पेक्लो को यूक्रेनी भाषा में ‘नरक’ (Hell) कहा जाता है।

Credit: Social-Media

रिपोर्ट में बताया गया है कि यूक्रेन ने 100 मिसाइलों का निर्माण कर भी लिया है।

Credit: Social-Media

जेलेंस्की ने कहा है कि 2025 तक यूक्रेन 1000 पेक्लो मिसाइलों का निर्माण कर लेगा।

Credit: Social-Media

नरक यानी पेक्लो मिसाइल को शुरुआत में ड्रोन हमलों के लिए डेवलप किया गया था।

Credit: Social-Media

2 मीटर लंबी इस मिसाइल का वजन सिर्फ 50 KG होता है।

Credit: Social-Media

इसमें GPS समेत कई एडवांस्ड गाइडेड सिस्टम इंस्टॉल हैं। जिससे निशाना बिल्कुल सटीक लगता है।

Credit: Social-Media

यह मिसाइल 700 KM प्रति घंटा की गति से लगभग 700 KM दूर टारगेट को आसानी से तबाह कर सकती है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया की 10 सबसे बेहतरीन मिलिट्री अकेडमी, जहां से निकलते हैं जांबाज अफसर

ऐसी और स्टोरीज देखें