Dec 15, 2023

बेटे की हरकतों से 'बेबस' दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान

Alok Rao

जो बाइडेन की मुश्किलें बढ़ीं

हंटर बाइडेन ने अपने पिता राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

Credit: AP

यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें

पद का दुरुपयोग किया

हटर पर आरोप है कि उन्होंने अपने पिता के पद का बेजा फायदा उठाया है।

Credit: AP

महाभियोग जांच की मंजूरी

संसद ने बुधवार को राष्ट्रपति बाइडेन के खिलाफ महाभियोग जांच की मंजूरी दे दी।

Credit: AP

टैक्स की चोरी करने का आरोप

लग्जरी लाइफ जीने और वह नशे के आदी हंटर पर टैक्स की चोरी करने का आरोप है।

Credit: AP

विवादों में रहे हैं हंटर

ज्यादातर समय हंटर विवादों में रहे हैं। उन पर गैर-कानूनी रूप से हथियार रखने का आरोप लगा।

Credit: AP

शौकीन मिजाज हैं हंटर

ड्रग्स, शराब और स्ट्रिप क्लब पर हंटर दिलखोल के पैसा लुटाते आए हैं।

Credit: AP

ड्रग लेते पकड़े गए​

हंटर ने 2013 में यूएस नेवी रिजर्व्स ज्वाइन किया लेकिन पहले दिन ड्रग लेते पकड़े गए।

Credit: AP

कई महिलाओं से संबंध

2019 में पता चला कि वह डांसर लुंडेन एलेक्सिस के जैविक पता हैं। हंटर के कई महिलाओं से संबंध रहे हैं।

Credit: AP

कंपनियों से पैसे लेने का आरोप

हंटर पर चीन और यूक्रेन की कंपनियों से अवैध तरीके से रकम लेने के आरोप भी लगे हैं।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: धरती पर 'इंद्रधनुष' का नजारा, लगता है जमीं पर उतर आए सितारे

Find out More