Aug 8, 2023

इस काल कोठरी में बंद हैं इमरान खान, खौफनाक ऐसी की कांप जाए रूह

Alok Rao

जेल में 3 तरह की कैटेगरी

पाक के पंजाब जेल में तीन तरह की कैटेगरी है। ए श्रेणी की कैटगरी में राजनेताओं, मंत्रियों एवं रखूसदार लोगों को रखा जाता है।

Credit: AP

Check Breaking News

सी कैटेगरी की जेल में इमरान

बी कैटेगरी में अच्छे परिवार के लोगों और सी कैटेगरी में हत्या, रेपिस्ट एवं डकैतों को रखा जाता है। बताया जाता है कि अटक जेल में ए और बी श्रेणी की कैटेगरी नहीं है।

Credit: AP

छोटी कोठरी में बंद हैं इमरान

खान के वकील नईम हैदर पंजोथा के माध्यम से सोमवार को दायर याचिका में कहा गया कि खान को '9 गुणा 11 फुट की छोटी कोठरी' में रखा जा रहा है।

Credit: AP

सेल में आती हैं मक्खियां-चीटिंयां

वकील ने मीडिया को बताया कि खान ने उन्हें बताया कि उन्हें खुले शौचालय वाले एक अंधेरे कमरे में रखा गया है, जहां दिन में मक्खियां और रात में चींटियां आती रहती हैं।

Credit: AP

खान से वकील की मुलाकात

पंजोथा ने सजा के खिलाफ अपील की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कानूनी कागजात पर हस्ताक्षर करवाने के लिए जेल अधिकारी की उपस्थिति में खान से एक घंटे 45 मिनट तक मुलाकात की।

Credit: AP

​तोशाखाना मामले में हुई सजा​

खान (70) को शनिवार को लाहौर में उनके घर से गिरफ्तार किया गया था। इस्लामाबाद की एक निचली अदालत ने उन्हें तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराते हुए तीन साल कारावास की सजा सुनाई है।

Credit: AP

​अडियाला जेल नहीं भेजे गए खान

पार्टी सदस्यों ने खान को रावलपिंडी की अडियाला जेल के बजाय अटक जेल भेजे जाने पर भी चिंता जताई थी। बैठक में खान को काल कोठरी में रखने को लेकर चिंता जताई गयी।

Credit: AP

इमरान की सुरक्षा पर जताई चिंता

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने जेल में उनकी सेहत और सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और उन्हें ‘कठोर एकांत कारावास’ की सजा सुनाये जाने के फैसले का कड़ा विरोध किया।

Credit: AP

भोजन की गुणवत्ता पर उठाया सवाल

पार्टी सदस्यों ने खान को जेल में दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता को लेकर भी आशंका जाहिर की है। कई खबरों में जेल में साफ-सफाई की खराब स्थिति की वजह से कैदियों की हालत बिगड़ने के दावे किये जाते रहे हैं।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: 10 ऐसे देश, जहां रहते हैं सबसे ज्यादा बेरोजगार

Find out More