Nov 4, 2024
Credit: Freepik
Credit: Freepik
Credit: Freepik
Credit: Freepik
Credit: Freepik
पहले नंबर पर इंडोनेशिया है, जहां 71% वयस्क पुरुष तम्बाकू का उपयोग करते हैं। 69 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर म्यांमार, 57% के साथ जॉर्डन तीसरे नंबर पर, चौथे स्थान पर जॉर्जिया: 56% और पांचवें स्थान पर बांग्लादेश है। जहां 52% वयस्क पुरुष तम्बाकू का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: Freepik
Credit: Freepik
Credit: Freepik
Credit: Freepik
विश्व स्वास्थ्य संगठन, ग्लोबल हेल्थ ऑब्जर्वेटरी डेटा रिपॉजिटरी, 2020 के अनुसार ये आंकड़े जारी किए गए हैं। 15 वर्ष या उससे अधिक आयु की पुरुष आबादी का प्रतिशत जो वर्तमान में दैनिक या गैर-दैनिक आधार पर किसी भी तम्बाकू उत्पाद (धूम्रपान और/या धूम्रपान रहित तम्बाकू) का उपयोग करते हैं। तम्बाकू उत्पादों में सिगरेट, पाइप, सिगार, सिगारिलो, वाटरपाइप (हुक्का, शीशा), बीड़ी, क्रेटेक, गर्म तम्बाकू उत्पाद और सभी प्रकार के धुआं रहित (मौखिक और नाक से लिया जाने वाला) तम्बाकू शामिल हैं। तम्बाकू उत्पादों में ई-सिगरेट (जिसमें तम्बाकू नहीं होता) शामिल नहीं है।
Credit: Freepik
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स