भारत के सामने पाकिस्तान की कितनी औकात? दिमाग के धागे खोल देंगे महंगाई के आंकड़े

Ayush Sinha

Sep 26, 2024

क्या आप जानते हैं कि भारत के सामने उसके पड़ोसी देश पाकिस्तान की क्या औकात है?

Credit: Meta-AI

महंगाई के मामले पाकिस्तान और भारत की कोई तुलना ही नहीं की जा सकती है।

Credit: Meta-AI

आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि पाकिस्तान में महंगाई से लोगों का बुरा हाल है।

Credit: Meta-AI

पाकिस्तान और भारत के वर्ष 2023 के खाद्य मुद्रास्फीति के आंकड़े की तुलना की जाए तो,

Credit: Meta-AI

साल 2023 में पाकिस्तान में 38.5 फीसदी खाद्य महंगाई (Food inflation) थी।

Credit: Meta-AI

जबकि इस साल भारत में खाद्य मुद्रास्फीति (Food Inflation) 11.51 फीसदी दर्ज की गई।

Credit: Meta-AI

इस आंकड़े के अनुसार उस वक्त पाकिस्तान की हालत एशिया में सबसे ज्यादा बुरी थी।

Credit: Meta-AI

पहली बार एशिया में तीसरा सबसे शक्तिशाली देश भारत बन गया है, और पाकिस्तान...?

Credit: Meta-AI

सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली देशों की लिस्ट में पाकिस्तान 16वें नंबर पर है।

Credit: Meta-AI

भारत ने रूस, जापान को पछाड़ दिया। भारत के आगे पाकिस्तान की औकात समझी जा सकती है।

Credit: Meta-AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है दुनिया का सबसे खतरनाक चॉपर, दागता है रॉकेट और मिसाइल

ऐसी और स्टोरीज देखें