तुर्की की आपदा में देवदूत बनी इंडियन Army और NDRF, दुखी चेहरों पर ला रही मुस्कान

Medha Chawla

Feb 10, 2023

भारत पहुंचा रहा है मदद

तुर्की में आए भीषण भूकंप के बाद बचाव और राहत का कार्य जारी है। भारतीय सेना और एनडीआरएफ जिस तरह से मदद कर रही है उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।

Credit: Twitter

एनडीआरएफ कर रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन

भारत के आपदा राहत मोचन बल (NDRF) के सदस्य लगातार मलबा हटाकर लोगों की जान बचा रहे हैं। एनडीआरएफ कई लोगों को रेस्क्यू कर चुका है।

Credit: Twitter

फील्ड अस्पताल किया स्थापित

भारतीय सेना ने भूकंप तुर्की के हेते प्रांत में एक ‘फील्ड’ अस्पताल स्थापित किया है, जिसमें सर्जरी और आपातकालीन वार्ड हैं।

Credit: Twitter

लगातार कर रहा है मदद

भारत ने मंगलवार को चार सैन्य विमानों से तुर्किये को राहत सामग्री, एक मोबाइल अस्पताल, खोज एवं बचाव दल भेजे हैं। इसके बाद राहत सामग्री भेजी गई।

Credit: Twitter

'ऑपरेशन दोस्त' किया है शुरू

तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूकंप के बाद भारत ने दोनों देशों की मदद के लिए ‘ऑपेशन दोस्त’ शुरू किया है।

Credit: Twitter

इन सुविधाओं से है लैस

तुर्किये में हेते प्रांत के इस्केनदेरुन में फील्ड अस्पताल में चिकित्सा, सर्जरी, आपातकालीन वार्ड के साथ-साथ एक्स रे लैब और मेडिकल स्टोर हैं।

Credit: Twitter

सेना कर रही है मदद

‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत भारतीय सेना की टीम 24x7 काम कर प्रभावित लोगों को राहत मुहैया करा रही है।

Credit: Twitter

भारत ने भेजी है ये मदद

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत ने वायुसेना के पांच सी-17 विमानों से 250 से ज्यादा कर्मियों, विशेष उपकरण और अन्य सामग्री तुर्की भेजा है।

Credit: Twitter

सोशल मीडिया पर हो रही है तारीफ

भारतीय सेना और एनडीआरएफ द्वारा तुर्की में की जा रही मदद की तस्वीरें सोशल मडिया पर भी वायरल हो रही है और लोग जमक इनकी तारीफ कर रहे हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जलजले के बाद तुर्की-सीरिया में तबाही का मंजर, मलबे में जिंदगी की तलाश जारी

ऐसी और स्टोरीज देखें