Jun 20, 2024

भारत के 4300 करोड़पति छोड़ रहे देश, यूरोप-अमेरिका नहीं इस मुल्क में बसेंगे

Amit Mandal

विदेशों का रुख कर रहे करोड़पति

एक ओर जहां भारत आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है वहीं, कई अमीर लोग देश छोड़कर विदेशों का रुख कर रहे हैं।

Credit: Social-Media

4300 करोड़पति छोड़ेंगे देश

अंतरराष्ट्रीय निवेश प्रवासन सलाहकार फर्म हेनले एंड पार्टनर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में लगभग 4,300 करोड़पतियों के भारत छोड़ने का अनुमान है।

Credit: Social-Media

संयुक्त अरब अमीरात में बसेंगे

खास बात ये है कि ये अमीर लोग यूरोप-अमेरिका नहीं, संयुक्त अरब अमीरात को अपने नए देश के रूप में चुनेंगे।

Credit: Social-Media

​2023 में गए 5100 करोड़पति​

रिपोर्ट में बताया गया है कि 2023 में लगभग 5,100 भारतीय करोड़पति विदेश चले गए थे।

Credit: Social-Media

यूएई पहुंचा रहा नुकसान

साफ है कि भारत लगातार बड़ी संख्या में करोड़पति खो रहा है, खासकर संयुक्त अरब अमीरात के कारण।

Credit: Social-Media

​भारत तीसरे नंबर पर​

रिपोर्ट से पता चलता है कि करोड़पतियों के बाहर देशों में बसने की दर वैश्विक तुलना में भारत के चीन और ब्रिटेन के बाद तीसरे स्थान पर रहने की उम्मीद है।

Credit: Social-Media

यूएई के बाद अमेरिका-सिंगापुर

संयुक्त अरब अमीरात करोड़पतियों के प्रवासन का सबसे बड़ा लाभार्थी बन सकता है और 2024 में 6,800 करोड़पतियों को हासिल कर सकता है, इसके बाद अमेरिका और सिंगापुर होंगे।

Credit: Social-Media

85 फीसदी भारतीय करोड़पति बढ़े

रिपोर्ट से पता चलता है कि 2013 से 2023 के बीच यूएई में भारतीय करोड़पति 85 फीसदी बढ़ गए है।

Credit: Social-Media

ऐसे लोग कहलाते हैं करोड़पति

रिपोर्ट के अनुसार, करोड़पति' ऐसे लोग हैं जिनके पास $1 मिलियन (₹8.34 करोड़) या उससे अधिक की तरल संपत्ति है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मक्‍का में कैसे हो गई 550 हजयात्रियों की मौत?

ऐसी और स्टोरीज देखें