Oct 2, 2022

मौत का ग्राउंड बना फुटबॉल मैदान, भड़क गए दंगे

किशोर जोशी

मैदान पर जमकर हुई मारपीट

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान पूर्वी जावा के कंजुरुहान ग्राउंड में हिंसा भड़क गई। टीम की हार पर फैन्स ने हिंसक प्रदर्शन किया।

Credit: Twitter

ग्राउंड पर आंसू गैस के गोले छोड़े

फुटबॉल का खेल खत्म होते ही मानो मौत का खेल शुरू हो गया हो। पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े

Credit: AP

127 लोगों की हुई मौत

कई लोगों की तो मैदान पर दम घुटने से ही मौत हो गई है जबकि कई घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मोर्चरी में लाशें ही लाशें नजर आईं

Credit: AP

यहां से हुई हमले की शुरूआत

इंडोनेशियन लीग मैच में Persebaya Surabaya ने Arema फुटबॉल क्लब को 3-2 से हरा दिया। इसके बाद नाराज फैन्स ने ग्राउंड पर हमला बोल दिया।

Credit: AP

बिलखते हुए नजर आए परिजन

लोगों की मौत के बाद मृतकों के परिजन अस्पताल के बाहर बिलखते हुए नजर आए। कई लोगों को अपने लापता परिजनों का पता नहीं चल सका है।

Credit: AP

पुलिस ने मैदान पर लाठीचार्ज किया

पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारपीट और भगदड़ से भी कई जानें गईं हैं। मौत का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है।

Credit: AP

'मौत के मैच' के बाद बिखरा नजर आया सामान

फुटबॉल का एक फ्रैंडली मैच इतना डेडली बन गया, कि 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 150 से ज्यादा लोग घायल हैं। भगदड़ के बाद लोगों का सामान बिखरा हुआ नजर आया।

Credit: AP

पुलिस ने मैदान पर लाठीचार्ज किया

पुलिसकर्मियों ने हालात को काबू करने की कोशिश की सभी को कंट्रोल में लाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया।हंगामा करने वालों को ग्राउंड से खदेड़ा जाने लगा।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: 'इयान' का कहर, अमेरिका को 4700 करोड़ डॉलर का नुकसान