​क्यों फेमस बरमूडा ट्रायंगल, बड़े-बड़े जहाजों को भी यहां जाने से लगता है डर

Shashank Shekhar Mishra

Feb 17, 2024

​अटलांटिक महासागर में स्थित बरमूडा ट्रायंगल एक ऐसी जगह जो रहस्यों से भरी पड़ी है।

Credit: istock/-social-media

यहां पढ़ें देश-दुनिया की ताजा खबरें

​बरमूडा ट्रायंगल के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इसके रहस्य को कोई सुलझा नहीं पाता है।

Credit: istock/-social-media

​1964 में एक पत्रिका ने अटलांटिक महासागर के एक क्षेत्र को बरमूडा ट्रायंगल का नाम दिया था।

Credit: istock/-social-media

​​​​बरमूडा ट्रायंगल ​

​​बरमूडा ट्रायंगल संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्वी तट पर मियामी से महज 1770 किमी की दूरी पर स्थित है।​

Credit: istock/-social-media

​कहा जाता है, एक बार जो जहाज इसकी सीमा में प्रवेश कर जाता है वो कभी लौट कर नहीं आ पाता है।

Credit: istock/-social-media

​​ बरमूडा ट्रायंगल​

यूनिवर्सिटी ऑफ साउथम्प्टन के वैज्ञानिक सिमन बॉक्सल के अनुसार बरमूडा ट्रायंगल दक्षिणी और उत्तरी तूफान है जो अचानक एक साथ आ जाता है।

Credit: istock/-social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं दुनिया की सबसे पुरानी एयरलाइंस, आज भी दे रही सेवाएं

ऐसी और स्टोरीज देखें