Dec 2, 2024

उत्तर कोरिया से भी ज्यादा सख्त है ये देश, न घूमने की आजादी है और न फोटो खींचने की

Anurag Gupta

दुनिया में कुल 195 देश हैं, जिनके यहां अपनी अलग-अलग व्यवस्थाएं हैं।

Credit: iStock

इन्हीं में से एक देश ऐसा भी है जहां पर फोटो खींचने की भी मनाही है।

Credit: iStock

विनाशकारी तूफान का कहर

इसके अलावा नागरिकों को खुलकर बोलने और घूमने की भी आजादी नहीं है।

Credit: iStock

दरअसल, हम बात कर रहे हैं तुर्कमेनिस्तान की, जहां पर पर्यटकों की संख्या भी बेहद कम है।

Credit: iStock

दाढ़ी रखने पर पाबंदी

पूर्व राष्ट्रपति सपरमारुत नियाजोव ने युवाओं के दाढ़ी या लंबे बाल रखने पर पाबंदी लगाई थी। हालांकि, 70 साल से ज्यादा उम्र के लोग दाढ़ी रख सकते हैं।

Credit: iStock

गेट्स ऑफ हेल

तुर्कमेनिस्तान में एक 'नरक का दरवाजा' भी है, जहां पर 1980 के दशक से लगातार आग धधक रही है।

Credit: iStock

काली कार रखने की मनाही

यहां पर गंदी कार और काली कार नहीं रख सकते हैं। गंदी कारों के लिए बाहरी इलाकों में कई वाशिंग स्टेशन मौजूद है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: दुनिया के इन 2 देशों का पासपोर्ट है सबसे महंगा और शक्तिशाती, USA और UAE भी पीछे