मिसाइल तेज होती है या रॉकेट, जानिए कौन है रफ्तार का बादशाह

शिशुपाल कुमार

Apr 20, 2024

मिसाइल और रॉकेट देखने में एक जैसे ही लगते हैं, लेकिन दोनों में आसमान जमीन का अंतर होता है

Credit: pixabay-PTI

मिसाइल को लॉन्च करने के बाद उसकी दिशा बदली जा सकती है, उसे रोका जा सकता है

Credit: canva

ईवीएम की कीमत

लेकिन रॉकेट के साथ ऐसा नहीं है, रॉकेट एक बार लॉन्च हो गया तो रोका नहीं जा सकता है

Credit: canva

मिसाइल का उपयोग हमला करने के लिए होता है, रॉकेट का प्रयोग मुख्यत: स्पेस मिशन में होता है

Credit: canva

राकेट को अंतरिक्ष तक पहुंचने के लिए कम से कम 7.9 KM प्रति सेकंड की गति की जरूरत होती है

Credit: canva

यह ध्वनि की गति के 20 गुना अधिक है, रॉकेट की स्पीड कम से कम 28,646 KM प्रति घंटे होती है

Credit: canva

वहीं मिसाइल की रफ्तार रॉकेट से तेज हो सकती है, रूस का एवनगार्ड मिसाइल मैक 27

Credit: canva

यानि कि 32200 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति तक पहुंचने में सक्षम है

Credit: wikimedia-commons

वहीं भारत के सबसे तेज मिसाइल ब्रह्मोस की गति 3,450 किमी/घंटा से अधिक है

Credit: pti

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ब्रह्मांड का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?

ऐसी और स्टोरीज देखें