क्या समुद्रतल से नीचे भी है कोई देश? चौंका देगा जवाब

Amit Mandal

Sep 3, 2024

माउंट एवरेस्ट कितना ऊपर

जैसे कि माउंट एवरेस्ट को ही ले लीजिए। दुनिया की सबसे ऊंचा पर्वत चोटी समुद्र तल से 29,029 फीट ऊपर है।

Credit: WIki/Britannica

दिल्ली की कितनी ऊंचाई

भारत की राजधानी दिल्ली समुद्र तल से 239 मीटर ऊपर है।

Credit: WIki/Britannica

समुद्र तल से नीचे भी कोई देश?

पर क्या आपने कभी सोचा है कि कोई देश, समुद्र तल से नीचे भी हो सकता है या नहीं?

Credit: WIki/Britannica

इजरायल, जॉर्डन, और सीरिया

जियोलॉजी डॉट कॉम वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल, जॉर्डन, और सीरिया जैसे देश समुद्र तल से भी नीचे हैं।

Credit: WIki/Britannica

नीदरलैंड, रूस, कजाकस्तान

कजाकस्तान, रूस और नीदरलैंड भी ऐसे देश हैं, जहां समुद्र तल से नीचे की जमीन है। बीबीसी के अनुसार नीदरलैंड की अधिकतर जमीन समुद्र तल से भी नीचे हैं।

Credit: WIki/Britannica

टेक्टोनिक प्लेट्स है वजह

समुद्र तल से नीचे होने के पीछे की वजह है टेक्टोनिक प्लेट्स। जब ये प्लेट खिसती हैं तो डिप्रेशन यानी विशाल गड्ढे बन जाते हैं जो समुद्र तल से भी नीचे हो जाते हैं।

Credit: WIki/Britannica

रहता है बाढ़ का खतरा

ऐसे देशों में बाढ़ का खतरा रहता है और इससे बचने के लिए कई तरह के इंफ्रास्टक्चर की भी जरूरत होती है।

Credit: WIki/Britannica

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान की यह 'सोने की खान'...कर सकती है मालामाल ?

ऐसी और स्टोरीज देखें