Feb 2, 2023

हाइफा बंदरगाह को संवारेगा अडानी ग्रुप, भारत से है इस शहर का खास नाता

Alok Rao

हाइफा बंदरगाह संवारेगा अडानी ग्रुप

इजरायल ने अपने हाइफा बंदरगाह को विकसित करने की जिम्मेदारी अडानी ग्रुप को दी है।

Credit: Timesnow Hindi

इजरायल का दूसरा सबसे बड़ा पोर्ट हाइफा

यह इजरायल का दूसरा सबसे बड़ा पोर्ट है यहां शिपिंग कंटेनर्स एवं टूरिस्ट क्रूज आते हैं।

Credit: iStock

डील के समय अडानी मौजूद थे

गत मंगलवार को इस डील पर हस्ताक्षर हुए। डील के समय वहां ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी मौजूद थे।

Credit: iStock

नेतन्याहू ने डील की तारीफ की

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने डील की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि यह डील मील का पत्थर साबित होगी।

Credit: iStock

31 साल तक पोर्ट पर अडानी का कंट्रोल

अब हाइफा पोर्ट पर अगले 31 साल तक अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स का कंट्रोल रहेगा।

Credit: iStock

हाइफा शहर का भारत का है खास नाता

इजरायल के इस बेहद चर्चित हाइफा शहर से भारतीयों का सैकड़ों साल से गहरा संबंध रहा है।

Credit: iStock

शहर को आजाद कराने में भारतीय सैनिक लड़े

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों ने हाइफा शहर को आजाद कराने में मदद की थी।

Credit: Timesnow Hindi

माउंट कार्मल पहाड़ के ढलान पर स्थित

हाइफा इजरायल का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। यह शहर माउंट कार्मल पहाड़ के ढलान पर स्थित है।

Credit: iStock

सैन फ्रांसिस्को भी कहा जाता है हाइफा

यह शहर इतना खूबसूरत है कि कुछ लोग इसे इजरायल सैन फ्रांसिस्को बुलाते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: दुनिया की सबसे धीमी ट्रेन, स्विट्जरलैंड की ग्लेशियर एक्सप्रेस