Oct 15, 2023

दुश्मन को ढूंढकर मारता है इजरायल का मेर्कवा टैंक, AI से है लैस

Alok Rao

मुख्य बैटल टैंक

गाजा पर इजरायल के जमीनी हमले में सेना की ओर से सबसे बड़ी भूमिका उसका टैंक मेर्कवा मार्क-5 निभाने जा रहा है। यह इजरायल का मुख्य बैटल टैंक है।

Credit: AP

यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें

1979 में सेना में शामिल हुआ

इजरायल ने साल 1973 में इस टैंक को बनाया और परीक्षणों के बाद इसे 1979 में सेना में शामिल किया गया। मेर्कवा का चार वर्जन पहले ही आईडीएफ में शामिल हो चुके हैं।

Credit: AP

लेबनान युद्ध में शानदार प्रदर्शन

मेर्कवा मार्क-5 आधुनिक हथियारों एवं तकनीक से लैस है। 1982 के लेबनान युद्ध में मेर्कावा का खूब इस्तेमाल हुआ और इसने शानदार प्रदर्शन किया। मेर्कवा को बराक टैंक के नाम से भी जाना जाता है।

Credit: AP

AI से लैस है मेर्कवा

आईडीएफ का यह टैंक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) से लैस है। यह दुश्‍मन के हमला करने से पहले ही उन्‍हें ढूढ़कर तबाह कर देता है।

Credit: AP

इलाके की निगरानी खुद करता है

इसे इस तरीके से तैयार किया गया है कि यह अपने आसपास के इलाके की निगरानी खुद कर लेता है।आस-पास के खतरों एवं भौगोलिक जानकारी प्रासेस कर टैंक के चालक दल तक पहुंचा देता है।

Credit: AP

मेर्कवा में आधुनिक सिस्टम लगे हैं

इस टैंक में इजरायल की रक्षा कंपनियों की और से तैयार कई आधुनिक सिस्टम लगे हैं। मेर्कवा मार्क 5 अपने पहले के संस्करण मेर्कवा मार्क 4 का ही उन्नत रूप है।

Credit: AP

लगी है कटिंग एज तकनीक

इसमें कटिंग एज, डिजिटल तकनीक लगी है और यह ज्यादा सुरक्षित है। इसका ऊपरी कवच ज्यादा मजबूत होने की वजह से यह दुश्मन के ग्रेनेड एवं ड्रोन हमलों को आसानी से झेल सकता है।

Credit: AP

​ड्रोन एवं ग्रेनेड हमलों से सुरक्षित ​

ड्रोन एवं ग्रेनेड के हमलों से टैंक के चालक दल के सदस्य सुरक्षित रहते हैं। मेर्क टैंक में ड्राइवर, कमांडर, गनर और लोडर सहित चार लोग सवार होते हैं।

Credit: AP

​500 किलोमीटर दूर जा सकता है​

टैंक में लगा एपीएस एंटी-टैंक मिसाइल, आरपीजी, रॉकेट एवं विस्फोटकों से सुरक्षा प्रदान करता है। यह 64 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से 500 किलोमीटर दूर जा सकता है।

Credit: AP

गन का बैरल 120 एमएम ​

मेर्कवा मार्क 5 में हथियार भी मार्क 4 जैसे हथियार लगे हैं। इसके गन का बैरल 120 एमएम का है। यह 4,000 मीटर तक गोला दाग सकता है।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: IQ में आंइस्टीन का भी बाप था ये आतंकी, इतनी डिग्रियां कि गिनते-गिनते थक जाओगे

Find out More