Oct 2, 2024

आयरन डोम के अलावा ये सिस्टम संभाल रहे इजरायल की सुरक्षा, जानें

Anurag Gupta

दुश्मनों के मंसूबों पर फिरा पानी

इजरायल पर ईरान ने 200 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं, लेकिन 99 फीसद मिसाइलों को तो हवा में ही मार गिराया गया।

Credit: AP/iStock/Twitter

अभेद किले में तब्दील हुआ इजरायल

ईरान ने 200 से ज्यादा मिसाइलें इजरायल पर दागी हैं, जिसमें से ज्यादातर को नष्ट कर दिया गया है।

Credit: AP/iStock/Twitter

इजरायल का अभेद किला

मिसाइलों से सुरक्षा कर रहे ये सिस्टम

इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम तीन परतों पर आधारित है। आयरन डोम के साथ-साथ डेविड्स स्लिंग और एरो सिस्टम सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं।

Credit: AP/iStock/Twitter

क्या है डेविड्स स्लिंग ?

डेविड्स स्लिंग मध्यम रेंज की मिसाइलों को नेस्तनाबूत करने में कारगर है। इसे 'जादू की छड़ी' भी कहा जाता है।

Credit: AP/iStock/Twitter

डेविड्स स्लिंग की रेंज

इजरायली कंपनी राफेल और अमेरिकी कंपनी रेथियॉन द्वारा निर्मित डेविड्स स्लिंग की रेंज 300 किमी है।

Credit: AP/iStock/Twitter

एरो एयर डिफेंस सिस्टम

एरो 2 और 3 इजरायल का उन्नत एयर डिफेंस सिस्टम है जिसकी रेंज 100 से 2400 किमी है।

Credit: AP/iStock/Twitter

दुश्मनों की मिसाइलें हो गईं तबाह

एरो 2 और 3 डिफेंस सिस्टम दुश्मनों की मिसाइलों को इजरायल के हवाईक्षेत्र में घुसने से पहले ही तबाह कर देते हैं।

Credit: AP/iStock/Twitter

Thanks For Reading!

Next: ये हैं दुनिया की 5 सबसे खतरनाक गन्स, कुछ ही पल में मिटा देती हैं दुश्मनों का नामोनिशान